MP: कार एक्‍सीडेंट में राष्‍ट्रीय स्‍तर के 4 हॉकी प्‍लेयर्स की मौत, 3 घायल

MP: 4 national level hockey players killed, 3 injured in car accident

होशंगाबाद में एक भीषण कार दुर्घटना में राष्‍ट्रीय स्‍तर के चार हॉकी के खिलाड़ियों की मौत हो गई. तीन अन्‍य घायल हो गए.

होशंगाबादः होशंगाबाद में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में घटनास्थल पर ही चार राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्लेयर्स की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य खिलाड़ी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. ये सभी खिलाड़ी ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में खेलने आए थे और होशंगाबाद से इटारसी जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ कार में कुल 7 हॉकी प्लेयर्स सवार थे. पेड़ से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि चार खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मृत खिलाड़ियों के नाम शाहनवाज खान, आदर्श हरदुआ, आशीष लाल और अनिकेत है.

हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शोक संवेदानाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘होशंगाबाद में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गाँव के पास दुर्घटना होने की खबर बेहद दुखद. दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाए.’

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘रैसलपुर, होशंगाबाद में ध्यानचंद्र ट्राफी में खेलने जा रहे हॉकी खिलाड़ी शाहनवाज खान, आदर्श हरदुआ, आशीष लाल और अनिकेत की सड़क दुर्घटना में मौत का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति, परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.’

If you like the article, please do share
News Desk