गर्मियों की छुट्टियों के लिए कुछ खास जगह, Summer Destinations

summer destinations

गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं और इन छुट्टियों का पूरा मजा लेने के लिए लोग ठंडी जगह पर जाना पसंद करते हैं। हरी भरी वादियां, पेड़ पौधे, वन्य जीव और पक्षियों की सुरीली आवाज से भरा दृश्य सभी को मनोहर लगता है और यही मनोहर दृश्य परिवार के साथ आप की छुट्टियों को यादगार बना देगा। ऐसे ही कुछ खास समर डेस्टिनेशंस (Summer Destinations) के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं जो न केवल आपकी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए खास होंगे बल्कि परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताने के लिहाज से भी बेहतर है।

1# शिलांग मेघालय

shillong peak

शिलांग (Shillong) मेघालय की राजधानी है जहां पर गर्मी की छुट्टियों का मजा लिया जा सकता है। पहाड़ियों पर बसे इस छोटे से शहर को पूर्वोत्तर का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां से सबसे ऊंची शिलांग पीक का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। इसके अतिरिक्त एलीफेंट फॉल देखने लायक जगह है। शिलांग से लगभग 60 किलोमीटर दूर चेरापूंजी है जो बारिश के लिए विख्यात है। शिलांग में लेडी हैदरी पार्क, शिलांग गोल्फ कोर्स, बटरफ्लाई म्यूजियम, स्टेट म्यूजियम, आर्ट गैलरी आदि देखने योग्य स्थान है।

2# गंगटोक सिक्किम

TSOMGO-LAKE-

सिक्किम की राजधानी गंगटोक (Gangtok) अपने ऐतिहासिक मठ और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। गर्मी की छुट्टियां बितानी हो तो फैमिली के साथ गंगटोक का प्लान बना सकते हैं। यहां पर बौद्ध मठ स्तूप और चारों तरफ फैली प्राकृतिक खूबसूरती देखने योग्य है। यहां पर कंचनजंघा पर्वत श्रंखला बर्फ से ढकी रहती है जिसे देखने का अलग ही रोमांच है। दूर से देखने में ऐसा लगता है जैसे पर्वत आकाश से जुड़ा हुआ है। यहां साल भर वर्षा होती रहती है इसलिए यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। हनुमान टोंक, गणेश टोक, इनहेंची मठ, आर्किड अभयारण्य, ताशी व्यू पॉइंट यहाँ के कुछ खास दर्शनीय स्थल हैं।यहां पर सोमगो झील जो कि गंगटोक से 40 किलोमीटर की दूरी पर है भी रोमांचित कर देने वाली है।

Read More-

पर्यटन स्थलों में ज़न्नत है फूलों की घाटी (Valley of Flowers)

जानिए प्राचीन गुफाओं (Ancient Caves) के बारे में कुछ खास

3# लेह लद्दाख

leh palace-in-leh-

जम्मू कश्मीर में लेह लद्दाख (Leh Ladakh) बेहद खूबसूरत जगह है। लद्दाख जाने की सोच रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि यहां ऊंचाई की वजह से सांस लेने में परेशानी हो सकती है इसलिए इसकी व्यवस्था पहले से ही कर लें। शांति स्तूप व सत्रहवीं सदी का लेह पैलेस भी देखने लायक जगह है। यहां का प्रमुख दर्शनीय थिकसे मठ और हेमीस मोनेस्ट्री है।

4# कुर्ग कर्नाटक

Rajas-Seat-Coorg

Image Courtesy-google

कुर्ग (Coorg) प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत जगह है। फैमिली के साथ समर ट्रिप के लिहाज से अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। पर्यटकों के लिए राजा सीट पार्क का एक अलग आकर्षण है। इस पार्क से सूर्यास्त होते हुए देखना एक अलग अनुभव होगा। यहां से हरी भरी घाटी और धुंध में छिपे पहाड़ों का सौंदर्य देखते ही बनता है। यहां निसेरगधमा नदी के बीच स्थित है। यह एक खूबसूरत जगह है। यहां से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर नागरहोल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कई तरह के वन्यजीव देखे जा सकते हैं।

If you like the article, please do share
News Desk