इन खास टिप्स से दूल्हा भी लगेगा दमदार, Grooming tips

जिस प्रकार हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखे। उसी प्रकार लड़कों की भी यही चाहत होती है। उन्हें भी अपने शादी में खूबसूरत लगने की ख्वाहिश होती है। उन्हें भी अच्छे कपड़ों के साथ मेकअप और हेयर स्टाइल की भी खास जरूरत होती है। अक्सर शादियों की तैयारियों के चलते दूल्हे अपने लुक्स पर इतना ध्यान नहीं दे पाते जितना उन्हें देना चाहिए। यदि आप भी शादी की तैयारियों में लगे हैं और आप दूल्हा बनने जा रहे हैं तो इन बातों (grooming tips) पर जरूर ध्यान दें ताकि आप भी किसी से कम न लगे।

1# चेहरे की देखभाल

Male-Grooming-Tips-

यदि आप शादी के दिन क्लीन शेव्ड लुक में रहना चाहते हैं तो शादी के 1 हफ्ते पहले से फेशियल हेयर (Facial hair) पर ध्यान देना शुरू कर दीजिए। इसके लिए तीन-चार दिन पहले किसी एक्सपर्ट की देखरेख में इसे कराएं और फिर शादी के दिन एक बार और शेव करा लें ताकि जो हल्के बाल हो, वे भी हट जाएं और आपका चेहरा मुलायम बना रहे। इसके विपरीत यदि आप दाढ़ी रखना पसंद करते हैं तो शादी से कुछ दिन पहले आयल सेशन ले सकते हैं लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आप अपनी दाढ़ी कैसे रखना चाहते हैं, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार इसे सेट कर सके।

Read More-

चेहरे पर न पड़े प्रदूषण का प्रहार, Ways to save the skin from Pollution

फ्रूट्स पैक (Fruits Pack); गर्मियों में भी चेहरे पर दिखेगी ताजगी

2# दांतों का ख्याल  

चेहरे की सुंदरता खूबसूरत मुस्कुराहट पर निर्भर करती है और यदि आपके दांत पीले या खराब हो तो, यही मुस्कुराहट बेहद खराब लगती है। इसलिए अपने दांतो का भी ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए आप किसी डेंटल क्लीनिक में जाकर टीथ व्हाइटनिंग करा सकते हैं और यदि यह न हो सके, तो घर में ही नींबू और सोडा मिलाकर दांतो की मालिश करें जिससे दांत मजबूत और चमकदार बनते हैं।

3# हेयर स्टाइलिंग

how-to-set hair

शादी के दौरान काफी लोग अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते हैं। आप शेरवानी पहन रहे हो या फिर सूट शादी से 5-6 दिन पहले हेयर कट करवाना ना भूलें। ऐसा न हो कि 1 दिन पहले ही हेअरकट कराएं क्योंकि कोई भी हेयर कट करवाने पर वह सही शेप में आने में समय लेता है।

4# डार्क सर्कल्स को हटाए

यदि आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स (Dark circles) है तो यह आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकते हैं। इसलिए शादी के कुछ दिन पहले से नींद का खास ख्याल रखें। अगर आंखों के नीचे काले घेरे बने हुए हैं तो कुछ दिन पहले से  टी बैग्स या अंडर आई जेल लगाएं ताकि शादी के दिन तक ये घेरे कम हो जाए।

5# बॉडी वैक्सिंग

body-hair

Image Courtesy-google

कुछ पुरुष वैक्सिंग (Waxing) कराने से डरते हैं लेकिन अपनी शादी में थोड़ा साफ सुथरा दिखने में कोई बुराई नहीं है। विवाह की तैयारियों में इतने व्यस्त न हो जाए कि इस बात को भूल जाएं। यदि आपने कभी वैक्सिंग नहीं कराई है तो भी आप शादी में एक बार इसे अवश्य आजमा सकते हैं। फिर भी यदि आप वैक्सिंग नहीं करना चाहते हैं तो अपने बालों में ट्रिमिंग जरूर करा लें।

If you like the article, please do share
News Desk