दुबई: ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने नेपाल, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 12 मौजूदा देशों के साथ वनडे रैंकिंग में सम्मिलित किया है क्रिकेट की संस्था से जारी इस विज्ञापन के अनुसार यह नई टीमें अब जो द्विपक्षीय वनडे मैच खेलेंगे उन्हें रेटिंग गणना में शामिल किया जाएगा मैंने पिछले साल ICC वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप जीतकर वनडे दर्जा और 13 टीमों के वनडे लीग में जगह बनाई|
Image Courtesy-google
स्कॉटलैंड, नेपाल और यूएई ने आईसीसी वर्ल्डकप क्वालीफायर 2018 में एसोसिएट देशों में शीर्ष तीन में रहने के कारण वनडे दर्जा हासिल किया| स्कॉटलैंड को 28 अंकों के साथ 13वीं रैंकिंग दी गई है| वह 12वें स्थान पर काबिज आयरलैंड से दस अंक पीछे है| यूएई के 18 अंक हैं और वह 14वें स्थान पर हैं जबकि नीदरलैंड के 13 रेटिंग अंक हैं| नीदरलैंड और नेपाल को इस तालिका में जगह बनाने के लिये अभी चार मैच और खेलने की जरूरत है|
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इन नई टीमों को तालिका में जोड़े जाने से टेस्ट मैच खेलने वाले 12 देशों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है’| अगले आईसीसी वर्ल्डकप का मेजबान इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में अभी शीर्ष पर है| उसके बाद भारत का नंबर आता है जिसके इंग्लैंड से तीन अंक कम हैं|आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी विजेता पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर है|