दिल्ली-NCR में CNG के रेट में बड़ी कटौती, आज सुबह से लागू हुआ नया भाव

Major cut in CNG rate in Delhi-NCR, new price applied from this morning

CNG Price Cut in Delhi-NCR : अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो यह खबर आपके लिए है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के रेट घटा दिए हैं. इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी 2.15 रुपये प्रति किलो ग्राम तक सस्ती हो गई.

नई दिल्ली : अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो यह खबर आपके लिए है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के रेट घटा दिए हैं. इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी 2.15 रुपये प्रति किलो ग्राम तक सस्ती हो गई. लखनऊ में CNG के रेट 1.90 रुपये प्रति किलो घटे हैं. वहीं अब दिल्ली में CNG के रेट 45.20 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.35 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिलेगी. सीएनजी के नए रेट गुरुवार सुबह लागू हो गए.

IGL की आकर्षक योजना
IGL ने CNG ग्राहकों के लिए एक आकर्षक योजना भी निकाली है. इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कुछ चुनिंदा CNG पंप से गैस भरवाने पर 1 रुपये प्रति किलो का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

क्‍यों घटे दाम
दरअसल केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्‍पादन हो रही नेचुरल गैस के दाम घटाने की घोषणा की थी, इसके बाद IGL ने यह कदम उठाया है.

कैशबैक भी मिलेगा
पीक ऑवर्स के अलावा IGL के स्‍मार्टकार्ड से CNG खरीदने पर कैश बैक भी मिलेगा. यानि अगर आप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच IGL के स्मार्ट कार्ड से CNG भरवाते हैं तो आपको प्रति किलो 50 पैसे का स्पेशल कैश बैक मिलेगा.

If you like the article, please do share
News Desk