चाय बनाते समय बेटे ने चायपत्ती की जगह चायपत्ती की तरह दिखने वाला कोई पदार्थ चाय में डाल दिया. इस चाय को दोनों पिता पुत्र ने पी लिया जिसके बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गई.
नई दिल्ली: बैतूल के मुलताई इलाके में जहरीली चाय पीने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी है जबकि उसका बेटा अस्पताल में मौत से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है. पिता-पुत्र को शुक्रवार की देर रात गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां पर पिता ने रास्ते मे दम तोड़ दिया जबकि बेटे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बेटे की भी हालत यहां बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना मुलताई थाना इलाके के हथनापुर गांव की है.
पीड़ित परिवार के मुताबिक हथनापुर निवासी 80 वर्षीय नत्थू बुआडे ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे अपने बेटे डोमा को चाय बनाने को कहा. चाय बनाते समय बेटे ने चायपत्ती की जगह चायपत्ती की तरह दिखने वाला कोई पदार्थ चाय में डाल दिया. इस चाय को दोनों पिता पुत्र ने पी लिया जिसके बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गई. उल्टियां बढ़ने के बाद परिजन उन्हें लेकर मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया. इस दौरान रास्ते मे पिता नत्थू ने दम तोड़ दिया जबकि डोमा की हालत गंभीर बनी हुई है.
Source : Zee News