क्यों नही खाने चाहिए एकादशी के दिन चावल, Rice on Ekadashi

ekadashi

वास्तव में एकादशी (Ekadashi) में कोई भी अन्न नहीं खाना चाहिए क्योंकि इस तिथि को अन्न में पापों का निवास होता है। कंदमूल या श्यामक आदि जो जमीन को जोते बिना ही उत्पन्न होते हैं वे ही व्रत उपवास (Fasting) में ग्रहण करने योग्य हैं। यदि ऐसे पदार्थ उपलब्ध न हो तो फलाहार करना चाहिए परंतु एकादशी को चावल (Rice) का आहार करना शास्त्रीय, धार्मिक और आस्तिकों की सम्मति से पूर्ण रूपेण निषेध कहा गया है।

rice

आप जानते हैं कि चावल को शुरू से लेकर अंत तक पानी ही चाहिए अर्थात चावल यानी धान बोया जाता है तो पानी में, रोपाई होती है तो पानी में, अन्य अन्नों की तरह इसकी एक, दो या चार बार सिंचाई नहीं होती बल्कि जब तक इस के दाने पक नहीं जाते तब तक इसके पौधे पानी में ही रहते हैं। कटाई के बाद खाना बनाते समय जब यह पकाया जाता है तो पानी में ही। कहने का तात्पर्य यह है कि यह पानी का कीड़ा है।

water-is-needed to grow rice-

अब दूसरे पहलू की तरफ ध्यान दें। चंद्रमा को हिमांशु, हिमकर आदि कई नामों से जाना जाता है क्योंकि चंद्रमा जल राशि का ग्रह है। यह पानी को अपनी ओर आकर्षित करता है। अष्टमी की तिथि से ही जल के प्रति इसका आकर्षण बढ़ने लगता है। लिखने का तात्पर्य है कि एकादशी की तिथि से ही यह पानी को अपनी ओर खींचने का प्रयास करता है और पूर्णिमा को इसकी आकर्षण क्षमता जल के प्रति पूरे उद्वेग पर हो जाती हैं जिस कारण समुद्र में ज्वार भाटा आता है। आप किसी भी पूर्णिमा को कोलकाता या मुंबई के समुद्र में ज्वार भाटे का नजारा देख सकते हैं। तो चावल रूप में हमारे अंदर विद्यमान जल को खींचने का प्रयास भला चंद्रमा क्यों नहीं करेगा। परिणाम स्वरुप अपच बदहजमी की शिकायत पेट में उत्पन्न हो सकती हैं।

Read More-

हवन में मंत्रों के अंत में क्यों करते हैं स्वाहा (Swaha) का उच्चारण

क्यों हुआ था लंका का नाश, Destruction of Lanka

phases-of-moon

Image Courtesy-google

इस तरह धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों विधियों से एकादशी को चावल खाना वर्जित कहा गया है। वैसे भी चावल खाने से आलस्य की अधिकता होती है।1 महीने में दो एकादशियां आती हैं| एक कृष्ण पक्ष की दूसरी शुक्ल पक्ष की। जब एक एकादशी को चावल का भोजन नहीं करते तो दूसरी एकादशी को भी न करें तो अच्छा है। व्रत उपवास में आलस्य से बचे रहेंगे। चावल का भोजन निद्रा और आलस्य वर्धक है।

If you like the article, please do share
News Desk