LIVE: आरोपी शरद पवार तय नहीं करेंगे कि कब आएं, हम जब बुलाएंगे तभी आना होगा- ईडी सूत्र

LIVE: Accused Sharad Pawar will not decide when to come, only when we call will he come - ED sources

मनी लांड्रिंग मामले में नामित NCP अध्यक्ष शरद पवार अपने आप ED ऑफिस में पेश हुए.

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस जाने को लेकर आज राजनीतिक गलियारों में काफी गहमा-गहमी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पवार के पेश होने के दौरान पर एनसीपी कार्यकर्ता कुछ गड़बड़ी न करें इसको मद्देनजर मुंबई पुलिस ने 7 थाना इलाकों में धारा 144 लगा दी है. लेकिन ईडी और शरद पवार का क्या प्लान है? आइए इसको समझते हैं-

दरअसल, शरद पवार राजीनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. वह चक्रव्यूह को रचना और भेदना दोनों जानते हैं. गेम प्लान बनाने में उनकी महारत है. ज़ी न्यूज़ आपको शरद पवार के गेमप्लान और ईडी के जवाबी गेमप्लान की जानकारी देने जा रहा है.

#पवार का गेम प्लान-
पहला- सामने से जाकर ये दिखाने की कोशिश करना कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए वो खुद ही चलकर ईडी के समक्ष पेश होने आए हैं. (राजनीतिक फायदा उठाना)

दूसरा- पहले ही चले जाने से शरद पवार आने वाले दिनों में चुनाव कैंपन के बीच संभावित किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं. (इससे ईडी पर दबाव होगा कि जब तक पूरी तैयारी ना हो शरद पवार पर हाथ ना डाला जाए)

तीसरा- शरद पवार अपनी इस लड़ाई को दिल्ली बनाम महाराष्ट्र की शक्ल देना चाहते हैं, जिससे यह दिखाया जा सके कि दिल्ली में बैठे लोग महाराष्ट्र के बड़े नेता को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. (पवार खुद को विक्टिम की तरह से पेंश करना चाहते हैं)

If you like the article, please do share
News Desk