Liquefied gas cylinders for the second consecutive month, know now

Liquefied gas cylinders for the second consecutive month, know now

नई दिल्‍ली.  तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस (रसोई गैस सिलेंडर) की कीमतों में भारी कटौती की है। हालांकि, एलपीजी में यह कटौती देर रात की गई लेकिन एक अगस्त से ग्राहकों को इस कटौती का लाभ मिलेगा।

Liquefied gas cylinders for the second consecutive month, know now

ऑयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती बुधवार देर रात की है। रसोई गैस में ये कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने की वजह से की गई है, जिसका फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(आईओसी) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत अब 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। इससे पहले एक जुलाई को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी।

If you like the article, please do share
News Desk