नई दिल्ली : Jio के वर्तमान उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर है। Jio मेंबरशिप एक्टिव करवाने पर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर मार्च 2018 तक के लिए बढ़ जाएगा। बता दें कि जियो का फ्री हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को खत्म रहा है।
Jio मेंबरशिप एक्टिव करवाने का प्रॉसेस 1 मार्च से शुरू हो गया है। जियो ने जो प्राइम एनरॉलमेंट मेंबरशिप शुरू की है, उसे यूजर 1 से 31 मार्च के बीच में ले पाएंगे। ऐसे में वे यूजर्स जो जियो की प्री-पेड सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इस मेंबरशिप प्लान की तारीख का ध्यान रखना होगा।
जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ये साफ कर चुके हैं कि 1 अप्रैल से जियो यूजर्स को डाटा के लिए पैसे खर्च करना होंगे। हालांकि, कम पैसे में ज्यादा फायदा देने के लिए उन्होंने जियो मेंबरशिप शुरू की है। इस मेंबरशिप को लेने के बाद यूजर्स हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का फायदा 31 मार्च, 2018 यानी अगले 1 साल तक ले सकेंगे।
Also Read : Nokia Android phones in market 2017
Nokia (3310, 5233, Nokia 8) का भरोसा, Android मोबाइल में दमदार एंट्री
उपभोक्ता इसे तीन तरीके से एक्टिव कर सकते हैं-
प्रॉसेस 1
Step 1: अपने फोन में MyJio App ओपन करें
Step 2: अपने जियो नंबर से साइन इन करें
Step 3: अब होमस्क्रीन पर दिए गए रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4: अब जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को सिलेक्ट करें
Step 5:अब आपको 99 रुपए चुकाने होंगे
Step 6: अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा
प्रॉसेस 2
स्टेप 1- जियो रिचार्ज पोर्टल पर जाए
स्टेप 2- अपना जियो नंबर एंटर करें और सब्मिट पर क्लिक करें
स्टेप 3- अब जियो प्राइम मेम्बरशिप को सिलेक्ट करें
स्टेप 4- अब आपको 99 पे करने के लिए Proceed पर क्लिक करें
स्टेप 5- अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।
प्रॉसेस 3
स्टेप 1- किसी भी जियो स्टोर पर जाएं
स्टेप 2- स्टोर स्टाफ को जियो प्राइम ऑफर सब्सक्राइब करने को कहे
स्टेप 3- 99 रुपए पे करें
स्टेप 4- अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of things) से जुड़कर बनाये बेहतर डिजिटल इंडिया