मुंबई । आमिर खान की दो फिल्मों दंगल और सीक्रेट सुपर स्टार फिल्मों में काम कर चुकीं जायरा वसीम को लेकर मीडिया में चर्चा जोरों पर है। जायरा ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर धर्म के आधार पर अपने पांच साल पुराने कैरिअर को छोड़ने का फैसला किया था, जिसे लेकर रविवार को सारे दिन सोशल मीडिया पर बहस होती रही। इस मामले में बीते सोमवार की सुबह नया मोड़ उस वक्त आया, जब उनके मैनेजर के हवाले से कहा गया कि जायरा वसीम ने कोई पोस्ट नहीं की थी और उनका अकाउंट हैक किया गया था। सोमवार की शाम को इस मामले में फिर से एक नया मोड़ आया, जब जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपने मैनेजर की बातों का खंडन करते हुए अकाउंट हैक होने की बातों का खंडन कर दिया और रविवार के अपने बयान पर कायम रहने की बात कह दी।
‘ जायरा वसीम के इस फैसले पर चारों तरफ से रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। उनके इस निर्णय पर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने तो यहां तक कह दिया कि इसका भरोसा मत करना। वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी जायरा वसीम पर उनके फैसले के लिए निशाना साधा।
‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम द्वारा बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने पर एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि प्लीज जायरा वसीम का भरोसा न करें. वे यह सब सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही है. वह एक बहुत बड़ी ड्रामा गर्ल है। वे अब भी बॉलीवुड में हैं और इसे कभी नहीं छोड़ने वाली। चिंता न करें, आमिर खान उनके लिए जल्द ही और फिल्में भी प्रोड्यूस करेंगे।’ कमाल आर खान ने अपने ट्वीट के जरिए जायरा वसीम को ड्रामा गर्ल बताया, साथ ही लोगों से इन पर भरोसा न करने के लिए भी कहा।
इनके अलावा एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी जायरा वसीम के फैसले पर अपने विचार पेश किए। पायल रोहतगी ने अपने ट्वीट के जरिए जायरा वसीम पर तंज कसने के साथ ही उन्हें कट्टर मुस्लिम और अंधभक्त भी बताया। पायल रोहतगी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘जायरा वसीम एक अंधभक्त और कट्टर मुस्लिम है। उन्होंने इस फैसले के लिए कुरान के विचार का हवाला दिया है। इससे लगता है कि इस्लाम ऐसा धर्म है जहां महिलाएं पुरुषों के बराबर नहीं हैं। मुझे पढ़कर काफी खुशी हुई।
जायरा वसीम को आमिर खान ने फिल्म दंगल में पहला मौका दिया था। दंगल के बाद जायरा वसीम ने आमिर खान की ही दूसरी फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार में काम किया था। पिछले साल उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर को लेकर बनी शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में काम किया, जो इस साल रिलीज होनी है।
जायरा वसीम पिछले साल उस वक्त विवादों में आई थीं, जब उन्होंने एक हवाई सफर के दौरान एक व्यक्ति पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था और आरोप लगने के बाद उस व्यक्ति को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। जायरा वसीम द्वारा रविवार को अपने धर्म के लिए एक्टिंग की लाइन से अलग करने के फैसले को लेकर बालीवुड में मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ज्यादातर लोग इसे उनका निजी फैसला मानकर इसका सम्मान करने की बात कह रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इस फैसले से धर्म को जोड़ना गलत है, क्योंकि सालों से मुस्लिम धर्म के लोग देश और दुनिया में मनोरंजन-जगत से जुड़े हैं। जायरा वसीम के फैसले पर आमिर खान और उनकी आने वाली फिल्म की टीम की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।