नई दिल्ली ; मंगलवार 28 नवंबर से हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES)की शुरुआत हो रही है और 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय इस(GES)सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई हैं। 36 वर्षीय इवांका इसके पहले भी भारत की यात्रा कर चुकी हैं।
इवांका ट्रंप (GES) में हिस्सा ले रहे 127 देशों के 1200 से भी अधिक उद्यमियों सहित उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल उद्योगपतियों और महिला उद्यमियों का नेतृत्व करेंगी। इस सम्मेलन में 52.5 प्रतिशत महिला उद्योगपति होंगी। लगभग 300 निवेशक और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थक भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस बार ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 की थीम है “वीमेन फर्स्ट एंड प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल”।
Image courtesy-google
इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इवांका ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खास डिनर में भी आमंत्रित हैं। यह डिनर हैदराबाद में ताज फलकनुमा पैलेस नमक होटल में होगा। उन्होंने भारत के दौरे पर आने में काफी उत्सुकता दिखाइ और कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर इस सम्मेलन को संबोधित करके दोनों देशों की आर्थिक विकास और सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़े –
भारत और यू एस होस्ट करेंगे वैश्विक उद्यमी शिखर सम्मेलन 2017
31वें आसियान सम्मेलन में PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की खास मुलाकात
दोनो देश साथ मिलकर कई बड़े बड़े काम कर सकते हैं। यह दोनों देश आर्थिक उन्नति और सुधार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इस सम्मेलन के बारे में बताते हुए कहा कि यह पहली बार होगा कि इस साल 50% से भी अधिक प्रतिभागियों में सिर्फ महिलाएं होंगी और वे इस जीईएस 2017 को एक वैश्विक उत्सव के रूप में मनाना चाहती हैं। जिससे महिला उद्यमी सशक्त बनेंगी और और साथ ही समुदाय और देश कामयाब होंगे।
खबर है कि पीएम मोदी ने इस वर्ष जून में अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आमंत्रित किया था।