लखनऊ एक्सप्रेस-वे पे भारतीय एयर फोर्स करेंगे भारतीय ताकत का प्रदर्शन

air force traing lucknow

लखनऊ : ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमेरिका का सी-130जे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारतीय एयर फोर्स के अभ्यास में सम्मिलित होगा जो एक्सप्रेस-वे पर ज़मीन को छू कर पुनः उड़ान भरेगा।

इसके पहले भारतीय वायुसेना के पास अपने लड़ाकू विमान मिराज 200 व सुखोई-30 यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतर चुके हैं।लखनऊ भारतीय वायु सेना के 16 लड़ाकू विमानों परटच डाउन परफॉर्मेंस होगा जोकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह दिखाई देगा।

शुरुआत में 35000 किलोग्राम का सी 130 जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट अपना प्रदर्शन दिखाएगा। यह अपने अंतिम बिंदु तक उतरेगा  ओर पुनः उड़ान भरेगा। स्पेशल ट्रेनिंग में सिखाए हुए तरीके से यह अपने लैंडिंग जोन को भी सुरक्षित रखेगा। इसके पहले के फाइटर जेट सुखोई-30 और मेराज 200 के पास ऐसी पावर नहीं है। वे फुल स्टॉप तक लैंड तो करते थे किंतु उड़ान नहीं भर सके।

यह प्रशिक्षण लड़ाकू विमानों को ऐसी परिस्थितियों में काम आएगा जब उनको लेंडिंग करना अनिवार्य हो जाएगा और उस वक्त लेंडिंग एरिया मौजूद ना हो।

यह टच डाउन का अभ्यास उन्नाव जिले के बांगरमऊ में होगा जोकि लखनऊ से 65 किलोमीटर की दूरी पर है। इस एरिया के आसपास के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। एक बार जब भारतीय वायुसेना के स्पेशल फोर्स के गार्ड कमांडो सी-130 क्राफ्ट की उड़ान भर लेंगे। तो वे एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ अपनी पोजीशन ग्रहण करके अपने air strips को सुरक्षित कर लेंगे। इसमें खास बात यह होगी कि भारतीय सेना को सी 130 जो एक स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट है को लैंड करने का मौका मिलेगा।आज एक दर्जन से ज्यादा हाईवे ऐसे हैं जिनका रोड सरफेस चिकना है और जिस पर यह लड़ाकू विमान उतर सकते हैं। एक्सप्रेस वे के निर्माण के समय ऐसा वायुसेना के अनुरोध पर किया गया ताकि इमरजेंसी परिस्थितियों में यह लड़ाकू विमान इन जगहों पर लेंडिंग कर सकें।

पिछले साल नवंबर में सुखोई-30 नामक लडाकू विमान ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर 3.3 किलोमीटर के दायरे में टच डाउन किया था।इसके पहले मिराज2000 ने 2015 में यमुना एक्सप्रेसवे जो दिल्ली के पास है पर टच डाउन प्रदर्शन किया था।

If you like the article, please do share
News Desk