यदि अभी तक आप कहीं भी घूमने नहीं गए हैं तो हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशंस के बारे में बताते हैं जो आप को तरोताजा कर देंगे। यहां की प्रकृति का नजारा देखकर आप उसे मन में बसा लेंगे और यह डेस्टिनेशंस आपके लिए यादगार बन जाएंगे। यदि आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह डेफिनेशन (perfect destinations) आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।
1# मनाली (Manali)
प्रकृति ने मनाली को बेइंतहा खूबसूरती से नवाजा है। गर्मियों के मौसम में यहां पर घूमने आने वाले सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा होता है। यहां बर्फ से ढके हुए पहाड़ रोहतांग पास के पास यहां के खूबसूरत स्थलों की यादें काफी लंबे समय तक बनी रहती हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर हिडिंबा मंदिर सोलांग वैली, वशिष्ठ गांव, नागर रहाला फॉल्स आदि देखने लायक जगह हैं।
2# मसूरी (Mussoorie)
मसूरी लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है यहां चारों तरफ प्रकृति का नजारा देखते ही बनता है। यहां की फैली हरियाली मन को ताजगी से परिपूर्ण कर देती है। गर्मियों में तो यहां एक अलग ही नजारा दिखता है। गर्मियों के मौसम में यहां काफी भीड़ हो जाती है। यदि आप भी मसूरी के खूबसूरत दृश्य देखना चाहते हैं तो छुट्टियों में मसूरी घूमने की प्लानिंग अवश्य करें। यहां का मुख्य आकर्षण केंपटी फॉल्स है।
Read More-
पर्यटन स्थलों में ज़न्नत है फूलों की घाटी (Valley of Flowers)
गर्मियों की छुट्टियों के लिए कुछ खास जगह, Summer Destinations
3# शिमला (Shimla)
गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो अपनी छुट्टियां शिमला में बिता सकते हैं। शिमला में तापमान न तो बहुत ज्यादा रहता है और न ही बहुत कम। यदि आप यहां शॉपिंग करना चाहते हैं तो माल रोड काफी लोकप्रिय है। यहां पास में ही खूबसूरत चर्च भी है। इसके अतिरिक्त जाखू मंदिर, जहां पर हनुमान जी की बहुत बड़ी प्रतिमा है काफी प्रसिद्ध है। काली बाड़ी मंदिर भी यहां का मुख्य आकर्षण है।
4# माउंट आबू (Mount Abu)
अरावली की पहाड़ियों पर बसे राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन की सुंदरता देखते ही बनती है। माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता आपको तरोताजा कर देगी। यह हिंदू और जैन धर्म का मुख्य तीर्थ स्थल भी है। अपने परिवार के साथ माउंट आबू घूमने की प्लानिंग काफी बेहतर साबित होगी।
5# महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)
महाराष्ट्र में स्थित लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है इसलिए लोग यहां पर गर्मियों की छुट्टियां बिताने आते हैं । आप अर्थुर सिट्स, नीडल होल पॉइंट, कैट्स पॉइंट, विल्सन पॉइंट, 3 मंकी पॉइंट आदि देख सकते हैं।
6# त्रिउंड (Triund)
Image Courtesy-google
यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो फिर हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से लगभग 30-35 किलोमीटर की दूरी पर त्रिउंड है। यह ट्रैकिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। शांत, घने जंगल से घिरा अलग-थलग त्रिउंड एक छोटा सा कस्बा है। त्रिउंड चोटी पर घास का एक खुला मैदान चारों ओर बर्फ से ढके धौलाधार पहाड़ों से घिरा है। यहां सूरज की पहली किरण में चारों ओर उजले पहाड़ और गहरे रंग की घास देखना जन्नत का एहसास दिलाता है।