भारत और यू एस होस्ट करेंगे वैश्विक उद्यमी शिखर सम्मेलन 2017

donald-ivanka-trump

वाशिंगटन;यूनाइटेड स्टेट के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने कहा 28 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 (GES 2017)भारत और यूएस के बीच मजबूत मित्रता का प्रमाण देगा। इवांका ट्रंप हैदराबाद में होने वाले वैश्विक उद्यमी शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करने के लिए भारत के लिए रवाना हुई। उन्होंने रवाना होने से पहले धन्यवाद प्रक्रिया भी पूरी की।

36 वर्षीय इवांका उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल उद्योगपतियों और महिला उद्यमियों का नेतृत्व करेंगी। तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा और इवांका ट्रंप इस सम्मेलन को संबोधित करेंगी। सम्मेलन में 170 देशों के 1500 उद्योगपति शामिल होंगे और 350 प्रतियोगी अमेरिका से होंगे जिसमें से कई भारतीय-अमेरिकी भी होंगे।

इस सम्मेलन की खास बात यह है कि इसकेे सात संस्करण के बाद इस बार आठवीं संस्करण में पहली बार इस सम्मेलन की थीम महिलाओं के लिए समर्पित की गई। इसकी थीम है ‘वूमेन फ़र्स्ट एंड प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल’ यह थीम प्रशासन के उस सिद्धांत के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करता है जब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी तो उनका समुदाय और देश दोनो ही कामयाब होंगे। ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट( GES) 2017 में  उपस्थित उद्योगपतियो निवेशकों  और  सहयोगियो में 52.5 % महिला उद्योगपति होंगी।

अफगानिस्तान, सऊदी अरेबिया, इजरायल जैसे 10 देशों से भी अधिक देशों का नेतृत्व इवांका ट्रंप करेंगी। इवांका ट्रंप अपनी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा अमेरिका और भारत एक महान दोस्त और साझेदार है इन दोनों देशों के सहयोग का उद्देश्य आर्थिक विकास और सुरक्षा है।

यह भी पढ़े –

31वें आसियान सम्मेलन में PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की खास मुलाकात

यू एस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के युवा नेताओं से करेंगे बातचीत

भारत की तीन दिवसीय यात्रा में इवांका ट्रंप अपना कुछ समय दर्शनीय स्थलों जैसे हैदराबाद की चारमीनार में भी बिताना चाहती हैं। दीपिका पादुकोण पद्मावती फिल्म के विवाद के चलते अपना नाम इस समिट से वापस ले लिया है। इस समिट में दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड टू नोलीवुड टू बॉलीवुड- द पाथ टू मूवी मेकिंग पर अपनी राय देनी थी।

If you like the article, please do share
News Desk