IAF को मिला ‘बाहुबली’ अपाचे हेलीकॉप्टर, PAK सीमा के पास पठानकोट एयरबेस पर है तैनात

IAF gets 'Bahubali' Apache helicopter stationed at Pathankot airbase near PAK border

अपाचे (Apache) दुनिया के सबसे आधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में एक है. दुश्मनों के खिलाफ अमेरिकी सेना भी इसे अपना संकटमोचक मानती है.

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ने वाली है. भारतीय वायुसेना में आज 8 अपाचे (Apache) AH-64 E) लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल हो गए. पाकिस्तान सीमा से सटे पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की मौजदूगी में पूजा अर्चना के बाद अपाचे हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया.

खास बात ये है कि अपाचे (Apache) को पाकिस्तान से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया जा रहा है. अपाचे (Apache) दुनिया के सबसे आधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में एक है. दुश्मनों के खिलाफ अमेरिकी सेना भी इसे अपना संकटमोचक मानती है. इसके पीछे की वजह है, अपाचे (Apache) की खासियत.

1. अपाचे (Apache) से फायर किया जाने वाला हेलीफायर मिसाइल, जो 6 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य पर अचूक निशाना लगा सकती है. हेलीफायर मिसाइल का हमला इतना सटीक है कि खराब मौसम में भी ये दुश्मन पर सही निशाना लगाती है. इस मिसाइल की वजह से ही अपाचे को टैंक का सबसे बड़ा शिकारी माना जाता है.

2. अपाचे (Apache) में रोशनी और अंधेरे में एक समान ताकत से लड़ने की योग्यता. इसमें लगे कैमरे रात के अंधेरे में भी दोस्त और दुश्मन की पक्की पहचान कर सकते हैं. अगर टैंक छिपने की कोशिश करे तो भी उसके इंजन की गर्मी अपाचे (Apache) के कैमरे को अपना पता बता देती है. और इसके बाद टैंक को खत्म करना बटन दबाने जितना आसान है.

3. दुश्मन के खिलाफ पहला हमला कम से कम वक्त में करना अपाचे की तीसरी विशेषता है. अपाचे (Apache) के पायलट जिस तरफ देखते हैं, उसमें लगी ऑटोमेटिक गन उसी दिशा में घूम जाती है. अपाचे (Apache) में हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट भी हैं, जो 8 किलोमीटर तक टारगेट को तबाह करने की गारंटी देते हैं

4. इसका फायर कंट्रोल रडार एक साथ 256 लक्ष्य पर नज़र रख सकता है.

5. दुश्मन की मिसाइलों से बचने के लिए अपाचे (Apache) में फ्लेर (Flare) लगा होता है. दुश्मन की मिसाइल हेलिकॉप्टर के इंजन की गर्मी का पीछा करके हमला करती हैं. इन मिसाइलों से बचने के लिए अपाचे (Apache) में लगे फ्लेर्स हवा में छोड़े जाते हैं, जो मिसाइलों को भटकाने के लिए काफी अधिक तापमान पर जलते हैं. इसकी वजह से मिसाइलें इन फ्लेर्स को निशाना बनाती हैं और अपाचे (Apache) सुरक्षित बच जाता है.

IAF gets 'Bahubali' Apache helicopter stationed at Pathankot airbase near PAK border

6. अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर 30 मिमी की मशीनगन से लैस है, जिसमें एक बार में 1200 तक राउंड हो सकते हैं. इसके अलावा अपाचे एंटी टैंक हेलफ़ायर मिसाइल से भी लैस है जिसके बारे में माना जाता है कि इसकी एक मिसाइल एक टैंक को तबाह करने के लिए काफ़ी है.

7. अपाचे 150 नॉटिकल मील की रफ्तार से उड़ान भर सकता है जो इसे हवा में जबरदस्त रफ्तार से दुश्मन के पास जाने में मदद करता है.

If you like the article, please do share
News Desk