गर्मियों में भी दिखे खूबसूरत, Summer Makeup Tips

summer-makeup-tips

मौसम का मिजाज बदल चुका है और गर्मियों ने दस्तक दे दी है। इस बदलते अंदाज़ के साथ आप को अपनी दिनचर्या में भी बदलाव लाना होगा। खानपान के साथ-साथ अपने डेली रूटीन में भी कुछ बदलाव लाने जरूरी हैं। आजकल के मौसम में मोहक लगने के लिए मेकअप के कुछ खास टिप्स जरूर याद रखने चाहिए क्योंकि इस मौसम में आप को मेकअप करते वक्त अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती है। थोड़ी सी चूक आपको शर्मिंदगी दिला सकती है। तो आइए जानते हैं कि इस मौसम में मेकअप (Summer Makeup) कैसे किया जाए।

चेहरे का मेकअप

Natural-No-Makeup-Makeup-Look-In-Soft-Pinks-For-Summers-

चेहरे को बेदाग और चमकदार दिखाने के लिए अपनी त्वचा की रंगत के अनुसार ही फाउंडेशन (foundation) शेड का चुनाव करें और चेहरा साफ करने के बाद इस फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करके लगाएं। रोज़ शेड वाले ब्लश से आंखों को हाइलाइट करें। इसके बाद भौंहों से बाहर की तरफ लाते हुए गालों के उभार वाले स्थान पर लगाएं। इससे आपके गाल चमकदार नजर आएंगे। आप चाहे तो गाल पर फूल भी बना सकती हैं। गाल पर फूल बनाने के लिए मैजेंटा शेड में थोड़ा सा पानी मिलाएं और एप्लीकेशन या बारीक ब्रश की सहायता से गालों के ऊपरी भाग पर फूल बनाएं।

गालों के उभार वाले स्थान के नीचे एक शेड गहरा ब्लश लगाएं ताकि आपका चेहरा साफ नजर आए। माथे, नाक और ठोड़ी पर चमक लाने के लिए न्यूड शेड या पीच शेड का प्रयोग करें।

Read more-

चेहरे पर न पड़े प्रदूषण का प्रहार, Ways to save the skin from Pollution

फ्रूट्स पैक (Fruits Pack); गर्मियों में भी चेहरे पर दिखेगी ताजगी

आंखों का मेकअप

ऊपरी और निचले पलकों को ब्लैक सेटिन काजल से उभारे। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। मिनिमल लुक के लिए आंखों का मेकअप हल्का रखें। मस्कारा के 3-4 कोट लगाएं ताकि आपकी बरौनियां बेहद आकर्षक नजर आए।

होठों का मेकअप

makeup

Image Courtesy-google

होठों पर अधिक डार्क कलर इस्तेमाल करने से बचें। होठों को प्राकृतिक दिखने पर अधिक ध्यान दें। सैटिन किस्ड लुक देने के लिए बाजार में उपलब्ध सैटिन लिप कलर का कोट लगाएं। इसके बाद अतिरिक्त चमक देने के लिए शियर सैटिन ग्लॉस लगाएं।

बालों के लिए

बालों पर हेयर जेल लगाकर साफ चिकनी ऊंची पोनी बनाएं। फ्लावर पैटर्न वाला मुलायम रफल या खूबसूरत हेड बैंड लगाएं।

If you like the article, please do share
News Desk