जहां नशे की बात होती है वहां सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला,बियर के नाम हमारे मस्तिष्क में घूमने लगते हैं पर हम यहां दुनिया के 5 ऐसे नशीले पदार्थों (addictive drugs) की बात कर रहे हैं जो व्यक्ति को अपना आदी या लती (drug addiction) बना लेते हैं और जीवन भर के लिए उस व्यक्ति से जुड़ जाते हैं।
ऐसे नशीले पदार्थों के लती व्यक्तियों के बारे में प्रोफेसर डेविड नट (Devid Nutt) के नेतृत्व में रिसर्च करने वाले एक एक्सपर्ट के समुदाय, केमिस्ट, फॉरेंसिक साइंटिस्ट और औषधि विज्ञानियों ने अलग अलग ड्रग्स के ऊपर उनके नशीले गुणो का परीक्षण किया ताकि वे दुनिया भर के नशीले पदार्थों को उनके नशीले गुणों के आधार पर उनकी एक सूची बना सके और उनको क्रमवार उस सूची में स्थान दे सकें| सभी शोधकर्ताओं ने 3 कारकों का औसत निकाला-
- नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने के बाद मिलने वाली खुशी
- मनोवैज्ञानिक निर्भरता और
- भौतिक निर्भरता
इन तीनों बिंदुओ को ध्यान में रखते हुए सभी शोधकर्ताओं ने प्रत्येक ड्रग को 0 से 3 तक एक क्रम दिया शून्य स्थान पर आने वाला नशीला पदार्थ सबसे कम नशीले गुणो वाला था और नंबर 3 पर रखा गया नशीला पदार्थ सबसे अधिक नशीले गुणों वाला था। निम्नलिखित सूची में पांच पदार्थों के नाम दिए गए हैं जो विश्व के सबसे अधिक नशीले पदार्थ हैं-
1. हीरोइन (Heroin)- 3 स्कोर
2. कोकेन (Cocaine)- 2.4 स्कोर
3. निकोटीन (Nicotine)- 2.2 स्कोर
4. बर्बिटुरेट्स (Barbiturates)- 2 स्कोर
5. अल्कोहल (Alcohol)- 1.9 स्कोर
Image Courtesy-google
Read More-
प्राकृतिक रूप से दुबले लोग कैसे बढ़ाएं वजन
क्या करें जब किसी व्यक्ति को पड़ जाए पैनिक अटैक (panic attack)
इस सूची में अल्कोहल को सबसे नीचे का स्थान दिया गया है उसे नंबर 5 के क्रम में रखा गया है किंतु इससे कोई अधिक फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पूर्व शोध के आधार पर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन, WHO ने यह अनुमान लगाया था कि विश्व भर में करीब 5.9 पर्सेंट मृत्यु अल्कोहल पीने की वजह से होती है यह देखा गया है कि बार्बीट्यूरेट्स अधिकतर बरामदगी और चिंता (सैज़ुर्स और एंजाइटी ) के इलाज में दी जाती है। निकोटीन बर्बिटुरेट्स और अल्कोहल यह तीन नशीले पदार्थ अन्य सभी नशीले पदार्थों में लीगल है और अधिकतर देशों में इस्तेमाल किए जाते हैं किंतु इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि यह तीनों शरीर के लिए घातक नहीं हैं।
World Health Organization: WHO
Avenue Appia 20
1202 Geneva
Telephone: +41-22-7912111