Narendra Jha Died with Heart Attack : नई दिल्ली। टीवी और फिल्मों के मशहूर कलाकार नरेंद्र झा (55 साल) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह अपने फार्म हाउस पर थे और उनका निधन हार्ट हटैक के कारण हुआ है। नरेंद्र मॉडलिंग से टीवी में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने कई सीरियल्स में बेहतरीन काम किया और उन्हे फिल्मों में किस्मत आजमाने का मौका मिला। नरेंद्र ने करीब टीवी 20 सीरियल्स और दर्जनों फिल्मों में काम किया।
Image Courtesy-google
नरेंद्र ने शाहिद कपूर की हैदर, शाहरुख खान की रईस, सनी देओल की घायल वन्स अगेन के अलावा हमारी अधूरी कहानी, फोर्स-2, काबिल जैसी दर्जनों फिल्मों में उनकी छोटी मगर दमदार भूमिकाएं निभाईं।
फिलहाल नरेंद्र झा सलमान खान और बॉबी देओल स्टारर फिल्म Race-3 में काम कर रहे थे। एक्टर के आकस्मिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दुख जताया
Read More-
नरेंद्र झा ने 1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था. उन्हें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. लेकिन वे दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गए और यहां उन्हें मॉडलिंग के जबरदस्त ऑफर मिलने लगे. मॉडलिंग के साथ उन्होंने टीवी पर कई शो किए और लगभग 20 टीवी शो में वे नजर भी आए. वे श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी अहम किरदार में नजर आए थे. यही नहीं, ‘संविधान’ में वे मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार भी निभा चुके|