रोमांचक होगा इस बार गुजरात का चुनाव

गुजरात: इस समय चुनावी दौर दिलचस्प मोड़ लेने वाला है। गुजरात में होने वाले चुनाव में इस बार तीन युवा नेता अपनी दमदार दावेदारी खेलेंगे जिनमें से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाड़ी और ओबीसी नेता, अल्पेश ठाकुर है।

युवा नेता अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। वे सोमवार को गांधीनगर में एक बड़ी रैली का आयोजन करेंगे जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे और उसी रैली में वे  अपनी पार्टी को कांग्रेस की पार्टी से मिलाने का एलान भी करेंगे। इस फैसले से जहां एक तरफ बीजेपी अपनी सत्ता बचाने की कोशिश करेगी वहीं दूसरी तरफ जीत की उम्मीद लिए कांग्रेस पार्टी को भी अपनी सत्ता बनाने का इंतजार रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के गुरेज में मनाएंगे अपनी दिवाली

अल्पेश ने कहा कि उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश मिला कि वह भी वर्षों से दलितों और गरीबों की मदद के लिए तत्पर हैं और कांग्रेस की तरह अल्पेश ठाकुर भी दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में काम करना चाहते हैं तो इस कारण दोनों की विचारधारा को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाने का निर्णय लिया।इस फैसले से गुजरात में कांग्रेस की सत्ता आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

If you like the article, please do share
News Desk