टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं गांगुली, कहा- तैयार रहे टीम इंडिया

Ganguly is going to make a big change in Test cricket, said- Team India is ready

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की छवि बदलाव को देर से स्वीकार करने की रही है.

नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) की छवि बदलाव को देर से स्वीकार करने की रही है. जब टी20 क्रिकेट आया तो बीसीसीआई (BCCI) ने सतर्क प्रतिक्रिया दी. यहां तक कि वर्ल्ड कप-2007 खेलने से पहले भारत ने सिर्फ एक टी20 मैच खेला था. डीआरएस के लिए भारत की ना-नुकुर जगजाहिर है. इन दिनों भारतीय बोर्ड, डे/नाइट टेस्ट मैच से दूर भागता नजर आता है. लेकिन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद डे/नाइट टेस्ट को लेकर रुख में बदलाव आ सकता है. गांगुली 23 अक्टूबर को अध्यक्ष पद संभालेंगे.

सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में डे/नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test) आयोजित कराने का विकल्प है तो भारत को इसमें पीछे रहने के बजाए आगे बढ़ना चाहिए. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनकी कार्यसूची में भारतीय टीम द्वारा दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का मुद्दा रहेगा. सौरव गांगुली ने कहा, ‘हम इस पर काम करेंगे. इस पर हम किस तरह काम करेंगे, अभी यह कह पाना मेरे लिए जल्दी होगा. एक बार मुझे कार्यभार संभालने दीजिए. उसके बाद हम हर सदस्य से इस पर बात करेंगे.’

भारतीय टीम के मुख्य कोच पिछले साल वेस्टइंडीज के साथ डे/नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी हो गए थे. बाद में उन्होंने प्रशासकों की समिति (सीओए) को पत्र लिखकर कहा था कि टीम इसके लिए तैयार नहीं है और उसे 12 से 18 महीने रात में गुलाबी गेंद से खेलने में लगेंगे.

एक आम राय यह थी कि टेस्ट चैंपियनशिप में डे/नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रावधान नहीं है. इसलिए कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली भी इसके पक्ष में नहीं हैं. लेकिन गांगुली ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप में डे/नाइट मैच नहीं होंगे, यह मानना गलत होगा. उन्होंने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में डे/नाइट टेस्ट मैच हैं. एडिलेड गुलाबी गेंद (Pink Ball Cricket) से होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. मुझे नहीं लगता कि यह कहना सही होगा कि विश्व चैंपियनशिप में डे/नाइट टेस्ट मैच नहीं होंगे.’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक सीनियर अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि अगर दोनों टीमें राजी हो जाती हैं तो टेस्ट चैंपियनशिप में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का प्रावधान है. इस अधिकारी ने कहा, ‘दोनों सदस्यों की रजामंदी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी डे/नाइट टेस्ट मैच खेले जा सकते हैं.’

If you like the article, please do share
News Desk