पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को हुई द्विपक्षीय बातचीत में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दो टूक शब्दों में कहा कि कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. यह भारत और पाकिस्तान का आपसी मसला है.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश में जुटा है, लेकिन उसे कोई ठोस कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है. अमेरिका और फ्रांस समेत कई बड़े देशों ने पाक की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं और फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस मुद्दे पर भारत का पूरजोर समर्थन किया है.
पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को हुई द्विपक्षीय बातचीत में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दो टूक शब्दों में कहा कि कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. यह भारत और पाकिस्तान का आपसी मसला है. अमेरिका ने जहां कई बार कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कह चुका था, लेकिन फ्रेंच राष्ट्रपति ने कहा कि न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे. फ्रांस ने कश्मीर मसले पर अब तक खुलकर भारत का समर्थन किया है.
एक नजर डालते हैं कि आखिर वो कौन सी वजह है जिसके कारण फ्रांस भारत का पक्का समर्थक बन गया है. फ्रांस के इस समर्थन के पीछे उसके अपने व्यापारिक हित भी हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी बकरीद के दिन यह स्वीकार किया था कि कई देशों के भारत के साथ व्यापारिक हित हैं और इसीलिए वो कश्मीर मसले पर चुप हैं.
10 बड़े कारण
1. फ्रांस का भारत के साथ सबसे बड़ा व्यापारिक सौदा राफेल डील है. भारत में यह सौदा बेहद विवादित रहा है और पिछले आम चुनाव में कांग्रेस ने इसे जमकर मुद्दा बनाया था, हालांकि इसका उसे कोई फायदा नहीं मिला. लेकिन यही चीज फ्रांस के लिए बेहद अहम है. मोदी राज में 2016 में भारत और फ्रांस के बीच करीब 7.87 अरब यूरो (लगभग 625 अरब रुपये) 36 राफेल विमानों की खरीद-बिक्री पर समझौता हुआ था. हालांकि इसकी राशि का औपचारिक रूप से कभी खुलासा नहीं किया गया. भारत को पहला राफेल विमान अगले महीने की 20 तारीख तक मिलने की उम्मीद है.
2. फ्रांस इस कोशिश में लगा है कि पहले से तय 36 राफेल विमानों के अलावा भारत उससे 36 और राफेल विमान खरीदे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नए सौदे के लिए फ्रांस राफेल की कीमतों में कमी भी कर सकता है. इसके अलावा फ्रांस की नजर रक्षा संबंधी कई और सौदों पर है क्योंकि भारत अपनी सेना को अत्याधुनिक बनाने की कवायद में जुटा है. भारत पहले भी फ्रांस से कई बड़े समझौता कर चुका है, जिसमें 1982 में 36 मिराज-2000 लड़ाकू जहाज का सौदा भी शामिल है.
3. दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर नजर डालें तो पिछले 15 सालों में व्यापार तेजी से बढ़ा है. आज भारत में 550 फ्रेंच कंपनियां हैं जिसमें करीब 3 लाख लोग काम करते हैं. 2016 के अंत तक फ्रांस ने भारत में 5.75 अरब यूरो का निवेश किया था.
4. सामानों के निर्यात के मामले में भी फ्रांस लगातार तरक्की कर रहा है. पिछले 10 सालों में फ्रांस ने 2017 में सामानों के निर्यात के मामले में उच्चतम स्तर को छुआ था. दोनों देशों के बीच व्यापार मामले में सबसे ज्यादा विमानन क्षेत्र में व्यापार हुआ. फ्रांस की कई कंपनियां भारत में ‘स्मार्ट सिटी’ योजना में शामिल हैं और करीब 20 शहरों में मेट्रो और पानी आदि के क्षेत्रों में मदद कर रही है.
5. भारतीय छात्रों का उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस पसंदीदा देश रहा है. 2019 में 10 हजार भारतीय छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस में दाखिला लिया. फ्रांस की कोशिश है कि इस संख्या को आगे भी बनाए रखा जाए.
6. फ्रांस भारतीय पर्यटकों को अपने यहां निमंत्रित करने के लिए वीजा नीति में लगातार बदलाव करता रहा है. उसकी कोशिश है कि बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक फ्रांस की ओर रुख करें. 2018 में 8 लाख भारतीय पर्यटक फ्रांस घूमने गए और उसकी इस बात पर कोशिश है कि पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से फ्रांस के राजस्व को मुनाफा होगा.
7. दोनों देशों के बीच विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में भी अच्छी साझेदारी है. विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग के लिए इंडो-फ्रेंच कमीशन का गठन किया गया है. यह कमीशन दोनों देशों के रिसर्चर्स और वैज्ञानिकों को एक-दूसरे देश में रिसर्च करने का मौका देता है. इंडो-फ्रेंच सेंटर फॉर द प्रमोशन ऑफ एडवान्सड रिसर्च (IFCPAR) ने 2018 में अपने स्थापना के 30 साल पूरे किए थे. भारत में 2 फ्रेंच इंस्टीट्यूट हैं जो दिल्ली और पुडुचेरी में है. निजी क्षेत्रों में 10 से 20 हजार फ्रेंच रिसर्चर्स काम कर रहे हैं.
8. भारत में अपने व्यापारिक हित साधने के लिए फ्रांस ने 4 महीने चलने वाले कार्यक्रम बोनजोर इंडिया (Bonjour India) शुरू किया था. भारत में 2017-18 में इसका तीसरा संस्करण मनाया गया. नवंबर 2017 से फरवरी 2018 के बीच भारत के 20 राज्यों के 30 शहरों में 100 प्रोग्राम और प्रोजेक्ट्स लगाए गए थे.
9. भारत की तरह फ्रांस भी आतंकवाद से प्रभावित रहा है. फ्रांस ने पिछले कुछ सालों में कई बड़ी आतंकी वारदातों का सामना किया है. दोनों देश आतंकवाद से त्रस्त हैं और इसके समूल नष्ट के लिए दोनों ही प्रयासरत हैं. इसके लिए दोनों ही देश एक-दूसरे को खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं.
10. अंतरिक्ष मामले में भी दोनों देशों के बीच गहरे संबंध हैं. अप्रैल 2015 में फ्रांस की सीएनईएस और इसरो के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. फ्रांस इसरो के मंगल और शुक्र के भावी कार्यक्रम में सहयोग कर रहा है.
Source: Aaj Tak News