निवारण सेवा संस्थान द्वारा आज निःशुल्क योग शिविर का आयोजन राजधानी लखनऊ के मेहंदी गंज क्षेत्र स्थित राज कुमार अकाडेमी विद्यालय में कराया गया | संस्था ने यह आयोजन भारतीय योग संस्थान के साथ मिल क़र आयोजित किया |
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु तथा उद्देश्य –
कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में सुबह 8 बजे आरम्भ हुआ जहाँ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी तिवारी ने स्वयं बच्चों को योग तथा उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी तत्पश्चात योग गुरु श्री विनोद श्रीवास्तव के निर्देशन में 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने विभिन्न योगासनों तथा श्वास क्रियाओं का अभ्यास किया निवारण के सचिव श्री वरुण देव गुप्ता जी ने बताया की संस्था ने अपने “घर वापसी अभियान” जिसका उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है उसके तहत इस शिविर का आयोजन किया गया था | संस्था का धेय्य ना केवल जन मानस को स्वास्थ्य लाभ पंहुचाना है साथ ही भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार भी है |
योग एक विज्ञान –
कार्यक्रम के संचालक उज्जवल उर्फ़ अक्स लखनवी जानकारी देते हुए कहते हैं आज का कार्यक्रम विद्यार्थियों पर केंद्रित था | वर्तमान युग प्रतियोगितात्मक युग है जिसमे बच्चों पर ना केवल शारीरिक अपितु मानसिक दबाव भी रहता है | ऐसा देखा गया है की इस संतुलन के बिगड़ने पर बच्चे अवसाद ग्रसित हो जाते हैं | ऐसे में योग जो की स्वयं में एक विज्ञान है मानसिक भावनात्मक तथा शारीरिक विकास एवं संतुलन बनाने में वरदान साबित हो सकता है | आज के कर्यक्रम में उन क्रियाओं को शामिल किया गया जो बच्चों को चुस्त दुरुस्त रखने के साथ उनके बौद्धिक विकास में सहायक हो | अक्स संस्था की तरफ से राज कुमार अकाडेमी परिवार तथा भारतीय योग संस्थान का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं |
Raj Kumar Academy
Address: Kashmiri Bagh, Mehndi Ganj, Lucknow- 226017
Email: rka1980@gmail.com
Phone: +91 0522-2647098/99
Contact Us: http://www.rajkumaracademy.com/contact.aspx
Vision & Mission
Home About Us
The school is founded in the memory of Late Pt. Raja Raj Kumar Bakshi, a noted humanitarian and Philanthropist. Situated amid picturesque and spacious campus at Mehndi Ganj, Lucknow, it was started with just about 50 students and 3 teachers in the year 1980. Today with over 1400 students and more than 45 well qualified teachers, the school is affiliated to Council for the Indian School Certificate Examination, New Delhi (ICSE / ISC).