ठाकरे घराने से कोई पहली बार लड़ेगा चुनाव, आदित्य ठाकरे इस सीट से उतर सकते हैं चुनावी मैदान में.

For the first time, Thackeray will contest elections from the house, Aditya Thackeray can contest from this seat in the election ground ...

सूत्रों के अनुसार, वरली के शिवसैनिकों को आदित्य के लिये काम करने का आदेश मिला है. वर्तमान में शिवसेना के सुनील शिंदे वरली से विधायक हैं.

नई दिल्‍ली : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे मुंबई की वरली विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के हवालों से यह जानकारी मिली है. ऐसा पहली बार होगा, जब ठाकरे घराने में पहली बार कोई चुनाव लड़ेगा.

मुख्‍यमंत्री जनता तय करे, मैं तो उनके जुड़ने आया हूं: आदित्‍य ठाकरे

सूत्रों के अनुसार, वरली के शिवसैनिकों को आदित्य के लिये काम करने का आदेश मिला है. वर्तमान में शिवसेना के सुनील शिंदे वरली से विधायक हैं. वरली से विधायक रह चुके एनसीपी नेता सचिन अहीर के शिवसेना में शामिल होने से आदित्य के लिए आसान राह हुई है. दरअसल, शिवसेना आदित्य को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजना चाहती है

Source : Zee News

If you like the article, please do share
News Desk