भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी एक बार फिर सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे. बता दे माही इस महीने की 31 जुलाई को रिटोरियल आर्मी की 106वीं पैराशूट बटालियन में शामिल होंगे. सेना की ओर से बताया गया कि लेफ्टिनेंट कर्नल (ऑनरेरी) एमएस धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त 2019 तक अपनी बटालियन में शामिल होने के लिए 106वीं टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैराशूट) से जुड़ने जा रहे हैं. यह यूनिट कश्मीर में तैनात है. धोनी बटालियन से जुड़ने के बाद गार्ड, पोस्ट ड्यूटी, पेट्रोलिंग जैसी ड्यूटी संभालेंगे और जवानों के साथ ही रहेंगे. धोनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे और इस दौरान सेना में अपनी सेवाएं देंगे।
एएन-32 विमान से पैराशूट के सहारे लगाई पांच बार छलांग
धोनी को भारतीय सेना द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि वर्ष 2011 में दी गई थी। धोनी को यह सम्मान अभिनव बिंद्रा और दीपक राव के साथ दिया गया था। वर्ष 2015 में धोनी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एएन-32 विमान से पैराशूट के सहारे पांच बार छलांग लगाई, जिसके बाद उन्हें पैराजंपर का प्रमाण पत्र दिया गया।