पहले करती थी चोरी, फिर गहने खा जाती थी महिला, जब डॉक्टर के चीरा पेट तो पीट लिया माथा…

पहले करती थी चोरी, फिर गहने खा जाती थी महिला, जब डॉक्टर के चीरा पेट तो पीट लिया माथा…

पहले करती थी चोरी, फिर गहने खा जाती थी महिला, जब डॉक्टर के चीरा पेट तो पीट लिया माथा…

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक महिला के पेट का ऑपरेशन कर दो किलो सोने के गहने निकाले गए हैं। घर वालों ने बताया है कि उसे जब भी भूख लगती थी तब सोने का गहना खा जाती थी। बुधवार को रामपुरहाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक घंटा 15 मिनट तक ऑपरेशन कर उसके पेट से 60 सिक्के, सोने की चेन, कान की बाली सहित कई अन्य गहने निकाला है। सात दिनों पहले झाड़ग्राम के कन्हाईपुर निवासी रूनी खातून नाम की युवती को पेट में दर्द होने के बाद रामपुरहाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

डॉक्टर सिद्धार्थ विश्वास में उसका एक्स-रे कराया तो पेट में छोटे-छोटे धातु नजर आए। इसके बाद उसके ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। गुरुवार को पांच डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। सभा घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान 60 सोने के सिक्के, सोने की कान की बाली, नथिया, पायल और घड़ी समेत अन्य आभूषण निकाले गए हैं। घर वालों ने बताया है कि रूनी मानसिक रूप से बीमार है। घर में सोने चांदी की दुकान है जहां से गहने ले ले वह निगल जाती थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

बीरभूमि के रामपुरहाट के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 26 साल की महिला को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ विस्वास ने बताया कि महिला का ऑपरेशन किया है, जिसके बाद उसके पेट से 5 और 10 रुपये के 90 सिक्के निकाले गए। वहीं पेट से 1.52 किलो गहने बरामद हुए। इनमें से ज्यादातर गहने तांबा और पीतल के बने हैं, लेकिन कुछ सोने के भी हैं।

If you like the article, please do share
News Desk