मिर्जापुर में मिड-डे मील में नमक रोटी खिलाने के मामले में 2 लोगों पर एफआईआर

FIR on 2 people for feeding salt bread in Mid-day meal in Mirzapur

राष्ट्रीय स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ अहरौरा थाने में विभिन्न आइपीसी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मिर्जापुर : मिर्जापुर के जमालपुर विकास खंड के सिऊर प्राथमिक विद्यालय पर पर बच्चों को नमक-रोटी खिलाने के प्रकरण में जिला प्रशासन ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ अहरौरा थाने में विभिन्न आइपीसी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रेम शंकर राम द्वारा सिऊर गांव निवासी दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आइपीसी की धारा 186, 193,120 बी एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. बता दें कि 22 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय सिऊर में सोशल मीडिया पर बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ.

वायरल वीडियो को प्रदेश शासन द्वारा गंभीरता से लिया गया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित लगभग आधा दर्जन शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को वायरल विडियो की जांच कराने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में वायरल वीडियो को साजिश बताया गया.

Source : Zee News

If you like the article, please do share
News Desk