कुदरत ने हमें कई ऐसी चीजें दी हैं जिनके सही प्रयोग से स्वस्थ और सुंदर बाल पाए जा सकते हैं। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि भोजन में पोषक तत्वों को शामिल करने से त्वचा और बालों की सेहत अच्छी हो जाती हैं। इसके साथ ही यदि बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक चीजों (natural ingredients ) का इस्तेमाल किया जाए तो बालों में नई जान आ सकती है। इसके लिए कुछ घरेलू उपाय (Natural hair Care Tips) इस प्रकार हैं-
1# कोमल बालों के लिए
यदि आपके बाल रूखे हैं तो आप इन्हें आसानी से कोमल और चमकदार (soft & silky hair) बना सकते हैं। इसके लिए एवोकाडो (Avocado ) को छीलकर उसके बीज निकाल दें और छोटे-छोटे टुकड़े काटकर मेयोनीज के साथ ब्लेंड करें। अच्छी तरह से ब्लेंड होने पर यह ग्रीन कलर के पेस्ट के रूप में दिखने लगेगा। अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इसके बाद सिर पर प्लास्टिक रैप लगा लें। लगभग 20 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें।
2# चमकदार बनाने के लिए
यदि आपके बालों में चमक नहीं हैं तो आप अपने बालों की चमक वापस ला सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच कैस्टर ऑयल, दो चम्मच आंवले का पाउडर, दो चम्मच शिकाकाई, दो चम्मच रीठा पाउडर, दो चम्मच मेथीदाने का पाउडर, दो अंडे और दो चम्मच नीम की पत्तियों के पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें।बअब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इस पेस्ट को बालों में करीब 45 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में चमकदार हो जाएंगे।
Read More-
आसान तरीकों से पांए रूसी से छुटकारा, Home Remedy for Dandruff
3# मजबूती के लिए
यदि आपके बाल पतले और कमजोर हैं तो आप उन्हें कुदरती मजबूती प्रदान कर सकते हैं जिससे वे खूबसूरत तो दिखेंगे ही साथ ही मजबूत भी हो जाएंगे। जिससे आप आसानी से अपने बालों में कोई भी हेयर स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच तिल के तेल में एक चम्मच नींबू के रस को मिला लें अब इसमें पांच बूंद जिंजर एसेंशियल ऑइल डालें। अब सभी सामग्रियों को एक छोटे गिलास या बोतल में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। आप इस मिश्रण का इस्तेमाल सिर की त्वचा की मालिश के लिए हफ्ते में कम से कम 3 बार अवश्य करें। यह मिश्रण आपकी त्वचा में जाकर बालों को मजबूती प्रदान करेगा।
4# रेशमी मुलायम बालों के लिए
Image Courtesy-google
रेशमी मुलायम बाल पाना बेहद आसान है बस इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे सबसे पहले एक अवोकेडो को छीलकर बीज निकाल दें और इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब इन टुकड़ों को एक कप नारियल के दूध के साथ ब्लेंड करें। जब गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो इस पेस्ट को शैंपू करने के बाद कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें। थोड़ी देर के बाद सादे पानी से धो लें| इससे आपके बाल रेशमी मुलायम दिखेंगे|