जिंबाब्वे के नए राष्ट्रपति एमर्सन मनंगगवा ने जताया जनता का आभार

हरारे; जिंबाब्वे के नए राष्ट्रपति एमर्सन मनंगागवा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे 2 हफ्ते पहले रॉबर्ट मुगाबे के द्वारा बर्खास्त होने के बाद जनता के द्वारा मिले सहयोग के आभारी हैं। उन्होंने बुधवार को देश के नागरिकों और सेना के अथक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि देश की जनता एकजुट होकर देश में अर्थव्यवस्था का विकास करके रोजगारों का सृजन कर सकती है और इस से देश में शांति बनाए रखी जा सकती है। इसके लिए उन्हें कई अन्य देशों से सहयोग भी मिलने की संभावना है। उन्होंने जिंबाब्वे के हरारे में उनके स्वागत के लिए एकत्र हुई भीड को संबोधित करते हुए कहा-’आज हम अपने देश में नए और पूर्ण लोकतंत्र की शुरुआत देख रहे हैं।’

रॉबर्ट मुगाबे ने एमर्सन को  हाल ही में बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद इमर्सन जिंबाब्वे से जोहानिसबर्ग चले गए थे। इससे सेना में काफी रोष उत्पन्न हो गया था। सेना के लगातार बढ़ते हुए दबाव और सत्ता पर अपना नियंत्रण खत्म होते देख मंगलवार को मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। मुगाबे ने ज़िम्बाब्वे में 37 साल का लंबा शासन चलाया। मुगाबे के इस्तीफे के लिए हरारे में शांतिपूर्ण रैली भी निकाली गई और बड़ी संख्या में जनता सड़कों पर भी उतर आई। सेना और जनता के मन में यह आशंका थी कि राष्ट्रपति की पत्नी ग्रेस सत्ता के दावेदार के रूप में उभर सकती हैं।

यह भी पढ़े –

राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे अपना इस्तीफा देने को तैयार; इमर्सन नंगाग्वा बनेगे अध्यक्ष

एमर्सन शुक्रवार 24 नवंबर को जिंबाब्वे के नए राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। जोहानेसबर्ग से हरारे के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से भी मुलाकात की। एमर्सन के स्वागत के लिए सत्तारूढ़ जेडएएनयू-पीएफ मुख्यालय के बाहर एकत्र हुई भीड़ अपने जश्न का ऐलान कर रही थी और जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति एमर्सन ने कहा कि हमें देश में शांति और रोजगार चाहिए।

If you like the article, please do share
News Desk