होंठो को कोमल और गुलाबी बनाए रखने के तरीके (Soft and Pink lips)

homemade-beautiful-lips-

सुंदर मुस्कुराहट चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है और सुंदर होंठ मुस्कुराहट को। खूबसूरत व गुलाबी (Soft and Pink lips) होंठ चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं किंतु होंठो की गुलाबी रंगत कभी-कभी खो जाती है और उसमें कालापन आ जाता है। सिगरेट पीने, तंबाकू का सेवन करने, अधिक समय तक सूर्य की रोशनी में रहने व घटिया किस्म के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से होंठ रूखे व काले हो जाते हैं। इन कारणों के अतिरिक्त अधिक मात्रा में चाय और कॉफी के सेवन करने से भी होंठो में कालापन आ जाता है। आइए जानते हैं कि कैसे हम घर पर ही होंठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

 

1.गुलाब की पंखुड़ियां (Rose Petals)-

गुलाब की पंखुड़ियां होठों को गुलाबी रंगत (pink lips) देती है। गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें ग्लिसरीन मिलाकर रोज रात में होंठो पर लगाने से होठ गुलाबी और चमकदार बनते हैं।

2.केसर (Saffron)-

saffron-in-milk-cream

केसर व कच्चे दूध को एक साथ मिलाकर होंठो पर मलने से होठों का कालापन दूर होता है और वह मुलायम भी हो जाते हैं। केसर व कच्चा दूध होठों को गुलाबी बनाय रखने में भी मदद करता है।

3.नींबू का रस (Lemon Juice)-

lips-care-with-lemon

नींबू के छोटे टुकड़े को काटकर रोजाना सुबह-शाम होंठो पर मलने से होठों का कालापन दूर होता है और होठों की मृत त्वचा भी बाहर निकल जाती है।

4.जैतून का तेल (Olive Oil)-

olive oil is good for lips

यदि आपके होंठ काले होने के साथ-साथ फटे हुए भी हैं तो जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर दिन में तीन से चार बार अवश्य लगाएं। इससे होंठ खूबसूरत और मुलायम हो जाते हैं।

5.चुकंदर (Beetroot)-

Beetroot-For-Lips

 

चुकंदर का रस शरीर में रक्त की मात्रा को बढ़ाता है। चुकंदर के एक टुकड़े को काटकर होंठो पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। ऐसा करने से वे चमकदार और मुलायम बनते हैं और साथ ही उनका प्राकृतिक गुलाबी रंग भी वापस आ जाता है।

6.अनार के दाने (Pomegranate)-

Pomegranate used for lips care

अनार के दानों का जूस निकालकर उसमें बराबर मात्रा में गाजर का जूस मिलाकर होठों पर मलने से होंठों की सुंदरता बढ़ती है और रूखेपन से छुटकारा मिल जाता है। अनार के दानों का लाल रंग होंठो को गुलाबी बनाय रखने में मदद करता है।

7.दूध की मलाई (Milk Cream)-

-Cream makes lips soft

दूध की मलाई में हल्दी मिलाकर दिन में दो बार होठों पर मसाज करने से होठ मुलायम हो जाते हैं। रोज रात को सोने से पहले भी ताजी मलाई होठों पर लगाने से होंठ कोमल और मुलायम हो जाते हैं।

8.सरसों का तेल (Mustard Oil)-

Mustard-oil-makes lips soft

रोज रात को सोने से पहले सरसों के तेल को अपनी नाभि पर लगाकर थोड़ी देर मलने से होंठ खूबसूरत और चमकदार बनते हैं। यह काफी पुराना और असरदार उपाय है।

9.खीरे का रस (Cucumber Juice)-

cucumber juice is beneficial for lips

Image Courtesy-google

खीरे का रस होठों की सुंदरता को बढ़ाने में प्रयोग किया जाता है। खीरे के 1 टुकड़े को काट कर उसे कम से कम 5 मिनट के लिए अपने होठों पर रखें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी व कोमल (soft and pink lips) हो जाएंगे।

यह भी पढ़े-

100% सही – सिर्फ 1 हफ्ते में प्राक्रतिक गोरा निखार पाए

10.एलोवेरा जेल (Aloevera Gel)-

एलोवेरा जेल स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों को ही बढ़ाता है। इसे होंठो पर लगाने से होंठो के सूखेपन से छुटकारा मिलता है और उनकी खूबसूरती बढ़ जाती है। नियमित रूप से होठों पर एलोवेरा जेल लगाने से होठों की समस्याओं से निजात मिलती है|

If you like the article, please do share
News Desk