अनदेखा न करें कैंसर के शुरूआती लक्षणों को, Early signs of Cancer

Early signs of cancer

जब कभी भी हम बीमार पड़ते हैं तो सबसे पहले हम अपना इलाज अच्छे से अच्छे डॉक्टर के पास जाकर कराना चाहते हैं। कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके लक्षण हमें शुरुआत में ही दिखाई देने लगते हैं और हम अपना इलाज करा लेते हैं किंतु ऐसी कई बीमारियां हैं जिन्हें हम पहचान नहीं पाते (Mostly we did not identify the early signs of cancer)और वे हमें अंदर से खोखला कर देती हैं। ऐसी बीमारियां शुरुआती चरणो में हमें अपने दैनिक कार्य को संपन्न करने में कोई बाधा नहीं पहुंचाती इसलिए हम इन बीमारियों पर इतना ध्यान नहीं देते जितना हमें देना चाहिए। इन्हीं भयानक बीमारियों में से एक बीमारी का नाम है कैंसर

-cancer-cell

हम कैंसर का इलाज अन्तिम चरण में कराएं इससे बेहतर होगा कि हम कैंसर का इलाज उसे जल्द से जल्द पहचान कर कराएं क्योंकि इस बीमारी में जीवन और मृत्यु के बीच बहुत कम फासला होता है। अधिकांश मामलों में देखा गया है कि कैंसर अंतिम चरण में सामने आता है जिस समय मरीज के पास उससे बचने की कोई उम्मीद नहीं रह जाती।

हम इस आर्टिकल के द्वारा कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणो के बारे में बात करेंगे जिन्हें हमें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए ताकि हम ऐसे लक्षणों को पहचान कर अपनी और किसी अन्य की जान बचा सके। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की कोशिकाएं असामान्य हो जाती हैं और इस प्रकार की कैंसर कोशिकाएं लगातार विभाजित होकर नई असामान्य कैंसर कोशिकाएं विकसित करने लगती हैं।

Woman with breast cancer awareness ribbo

2012 में विश्व भर में कैंसर के 14.1 मिलियन नए मामलों का अनुमान लगाया गया। 4 सबसे मुख्य कैंसर लंग कैंसर, फीमेल ब्रैस्ट कैंसर, बावल कैंसर एंड प्रोस्टेट कैंसर है जो विश्व में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कैंसर से पीड़ित 10 व्यक्तियों में से 4 मुख्यतः उपरोक्त कैंसर से पीड़ित होते हैं इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 में से एक व्यक्ति अपने जीवन की किसी अवस्था में कैंसर से पीड़ित हो ही जाता है।

life with cancer

कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार नई तकनीकी और इलाज पद्यति के द्वारा कैंसर पीड़ित व्यक्तियों में से लगभग 50% व्यक्ति करीब 10 सालों से अपना जीवन जी रहे हैं इसके बावजूद भी कैंसर अभी तक एक भयानक बीमारी के रुप में विश्व भर में फैल रही है। इसके लक्षण (Early signs of cancer) जानना अत्यंत आवश्यक है।

1# लगातार वजन में कमी (Unexplained weight loss)-

यदि आप डायटिंग कर रहे हैं या फिर एक्सरसाइज कर रहे हैं तब तो आपके वजन में कमी आना स्वाभाविक है पर यदि आपने अपने जीवन शैली में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है और इसके बावजूद भी आप का वजन लगातार कम होता जा रहा है तो हो संभव है कि आप किसी भयानक बीमारी के शिकार हो रहे हैं। हो सकता है आप कैंसर से भी पीड़ित हो रहे हो।

2# सांस फूलना (Breathlessness)-

ung-cancer-Signs-of-lung-disease-and-cancer-include-breathlessness

जब भी आप एक्सरसाइज करते हैं तो आपकी सांस फूलना एक सामान्य बात है किंतु यदि आप ऐसा महसूस करते हैं कि आप की सांस सामान्य से अधिक फूलती है या आप थोड़े से काम के बाद ही थक जाते हैं और सांस फूलने लगती है तो आपको डॉक्टर से अवश्य संपर्क करना चाहिए।

3# लगातार खांसी आना या गला बैठना (persistent cough or hoarseness)-

 

खांसी आना सामान्य बीमारी है जो कि थोड़े दिन तक रहे तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाती किंतु यदि खांसी लगातार तीन हफ्तों से ज्यादा आती है तो यह खतरे का निशान हो सकती है।

4# डायरिया या अपच ( Diarrhoea or constipation)-

long term diarrhea is a cancer sign

फूड पॉइजनिंग या स्टमक बग के कारण डायरिया या अपच की समस्या हो सकती है। सामान्य रूप से डायरिया या अपच की समस्या दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है लेकिन यदि आप यह समस्या 4 से 6 हफ्तों तक महसूस करते हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। यह लक्षण कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

5# असामान्य मस्से (Unusual moles)-

moles on skin-is a cancer-symptom-

शरीर पर अनियमित आकार के मस्सों का होना कैंसर का लक्षण होता है यह मस्से लाल चकत्तों के साथ दिखाई देते हैं।

Read More-

भोजन में प्रोटीन की अधिक मात्रा का सेवन हो सकता है घातक

कहीं आपके पेट दर्द का कारण यह बीमारी तो नहीं

6# मल और मूत्र में ब्लड आना (Blood in your urine or faeces)-

किसी व्यक्ति के मल और मूत्र में ब्लड का आना होमरहोइड (hemorrhoid) का एक सामान्य कारण है पर यह कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। सिर्फ मूत्र में ब्लड आना भी कैंसर का लक्षण (early signs of cancer) है।

blood in faeces

7# योनि से ब्लड आना (Unexplained vaginal bleeding)-

पीरियड के बीच में ब्लड आने का एक सामान्य कारण कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स होती है किंतु पीरियड के बीच सेक्स के बाद या मीनोपॉज के बाद ब्लड आना कैंसर का कारण हो सकता है। आपको जल्द से जल्द इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

8# असामान्य गांठ और सूजन (Unusual lump or swelling anywhere)-

Throat_Cancer_Signs_Lump_Neck

Image Courtesy-google

आप इस बात से सुनिश्चित हो कि आपके शरीर में कोई गांठ या सूजन ना हो। आप रोजाना नहाते वक्त अपने शरीर में इस प्रकार का गांठ का परीक्षण कर सकते हैं।शरीर में गांठ का पता लगाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।महिलाओं में अधिकतर गांठे ब्रेस्ट में और पुरुषों में टेस्टिस में पाए जाने की संभावनाएं होती हैं। गांठ या सूजन early signs of cancer हो सकते है |

Cancer Research UK

Cancer Research UK is a cancer research and awareness charity in the United Kingdom, formed on 4 February 2002 by the merger of The Cancer Research Campaign and the Imperial Cancer Research Fund.Its aim is to reduce the number of deaths from cancer. As the world’s largest independent cancer research charity, it conducts research into the prevention, diagnosis and treatment of the disease. Research activities are carried out in institutes, universities and hospitals across the UK, both by the charity’s own employees and by its grant-funded researchers. It also provides information about cancer and runs campaigns aimed at raising awareness of the disease and influencing public policy.

Call us on-

0300 123 1022

Send us an email-

we’ll get back to you as soon as we can:

supporter.services@cancer.org.uk

Write to us-

Cancer Research UK
PO BOX 1561
Oxford OX4 9GZ

If you like the article, please do share
News Desk