दिल्‍ली पुलिस ने कोर्ट से मांगी MLA अनंत सिंह की हिरासत, कोर्ट ने पूछा, ‘वह प्रभावशाली व्‍यक्ति तो नहीं?’

Delhi Police seeks MLA Anant Singh's custody from court, court asks, 'Is he an influential person?'

कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस से अनंत सिंह के खिलाफ दायर केस और उनके संबंध में सारी जानकारी जुटाने को कहा.

नई दिल्‍ली : यूएपीए का मामला दर्ज होने के बाद फरार चल रहे बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस से अनंत सिंह के खिलाफ दायर केस और उनके संबंध में सारी जानकारी जुटाने को कहा. कोर्ट ने इसके लिए पुलिस को 30 मिनट का समय दिया. दिल्‍ली पुलिस इसके बाद विधायक अनंत सिंह से पूछताछ कर रही है.

सुनवाई के दौरान साकेत कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस से पूछा कि अनंत सिंह से संबंधित जानकारी जुटाने में पुलिस को देरी क्‍यों हो रही है? कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्‍या अनंत सिंह प्रभावशाली व्‍यक्ति है? इस पर दिल्‍ली पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि उन्‍होंने अनंत सिंह की फोटो बिहार पुलिस को भेजी है और उनसे जानकारी मांगी है. दिल्‍ली पुलिस ने इस दौरान कोर्ट से अनंत सिंह की कस्‍टडी की मांग की.

Source: Zee News

If you like the article, please do share
News Desk