ओखी (Cyclone Ockhi) के गुजरात तट से न टकराने की संभावनाएं

Cyclone-Ockhi

अहमदाबाद; लगातार तबाही मचाने वाला तूफान ओखी (Cyclone Ockhi) अब सूरत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है और गुजरात के तट से भी टकराने की कुछ-कुछ संभावनाएं दिख रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार सूरत से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर इस तूफान मे कमजोरी दिखाई दे रही है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब इस तूफान की गति में 18 किलोमीटर प्रति घंटा की कमी आ गई है हालांकि इलाके को तूफान के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता इसलिए अभी भी वहां पर खतरे की चेतावनी जारी है और संभावना यह भी है कि  समुद्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।

ockhi-

Image Courtesy-google

मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि फिलहाल चक्रवात कमजोर हो गया है और उम्मीद है कि यह आगे भी कमजोर पड़ता जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तूफान (Ockhi) के गुजरात के तट से न टकराने और लगातार कमजोर पड़ने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसका कारण यह है कि पर्यावरण में सर्दियों की वजह से चक्रवात में कमी आती है|

यह भी पढ़े-

निकाय चुनाव के बाद गुजरात के विधानसभा चुनाव की ओर CM योगी

प्रधानमंत्री मोदी (P M Modi) आज गुजरात में करेंगे चार रैलियों को संबोधित

गौरतलब है कि तूफानों का असर मुंबई में लगातार देखने को मिलता रहा है। इसकी वजह से जहां एक ओर मुंबई में लगातार बारिश होती रही जिससे शहर की चहल-पहल थोड़ी कम हो गई वहीं दूसरी ओर गुजरात में चल रहे चुनावी दौर पर भी उसी का गहरा असर दिखाई दिया। तूफान की वजह से  मुंबई के काफी स्कूलों में छुट्टियां भी कर दी गई है तूफान के चलते प्रधानमंत्री मोदी की सूरत की रैली भी टालनी पड़ी।

 

Meteorological Centre, Ahmedabad

Contact Us-

 

मौसम विभाग के अनुसार ओखी तूफान का असर मुंबई के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों पर भी देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लोगों को चेतावनी भी दी गई है माना जा रहा था कि यह 6 दिसंबर को गुजरात के खंभात की खाड़ी की ओर बढ़ेगा किंतु इसके कमजोर पड़ने की खबर से राहत है किंतु अभी भी चेतावनी जारी है।

If you like the article, please do share
News Desk