PAK में सिख लड़की का धर्मांतरण, हरसिमरत कौर बोलीं, ‘किस हद तक गिर सकते हैं इमरान खान’

Conversion of Sikh girl in PAK, Harsimrat Kaur said, 'How far can Imran Khan fall'

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि इमरान खान खुद को मुसलमानों का चैंपियन बताते हैं. कश्मीरियों के हक की बातें करते हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक सिख बेटी के साथ हुआ जुल्म उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है.

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान में एक सिख लड़की को अगवा करके जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बनाए जाने के मामले में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि इमरान खान खुद को मुसलमानों का चैंपियन बताते हैं. कश्मीरियों के हक की बातें करते हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक सिख बेटी के साथ हुआ जुल्म उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि इससे और गिरी हुई हरकत क्या हो सकती है. किस हद तक इमरान खान साहब गिर सकते हैं. मैं कहती हूं कि ऐसी हरकतों से उनको बाज आना चाहिए और इसको समझना चाहिए कि जो ये हरकतें कर रहे हैं, पूरी दुनिया में अपने देश को, अपने धर्म को और अपने लोगों को दूसरों की निगाहों में गिरा रहे हैं

पाकिस्तान में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता देख पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए तीन सदस्यीय उच्‍च स्‍तरीय कमेटी का गठन किया गया है. पाकिस्तान के पंजाब के गवर्नर ने लाहौर में पीड़िता के परिवारों वालों से मुलाकात की.

AIIMS पटना में कथित तौर पर लाइन में खड़े रहने को कहे जाने के कारण 9 वर्ष की लड़की की मौत

निःशुल्क योग शिविर का आयोजन समाज सेवी संगठन “निवारण” के द्वारा

पाकिस्तान में सिख समुदाय की लड़की को अगवा किए जाने को लेकर इमरान सरकार पर अल्पसंख्यकों का गुस्सा भड़क गया है. पाकिस्तान सिख काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि पाकिस्तान में कोई सुरक्षित नहीं है. सिख लड़की पर हुए अत्याचार के खिलाफ भारत में भी आवाज तेज हो गई है. देश के अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने पाकिस्तान सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Source : Zee News

If you like the article, please do share
News Desk