लखनऊ; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार गोवा में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उत्तर प्रदेश की धमाकेदार ब्रांडिंग की तैयारी में लगे हैं। सोमवार 20 नवंबर से 48वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में शुरू हो रहा है जिसका उद्घाटन अभिनेता शाहरुख खान करेंगे। अमिताभ बच्चन को फेस्टिवल में इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और कनाडा के निर्देशक एटम एगोयन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा|
इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मे दुनिया भर से फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को उत्तर प्रदेश में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। गोवा में पणजी के पास स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में होने वाले महोत्सव में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी सम्मिलित होंगे।
यह फिल्म महोत्सव 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा जिसमें 82 देशों की 195 फिल्म में भी दिखाई जाएंगी। 10 फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर 10 फिल्मों का एशियाई और इंटरनेशनल प्रीमियर और 65 से ज्यादा फिल्मों का भारतीय प्रेमियर दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़े-
गोवा में उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी राज्य के विभिन्न आकर्षक स्थल जो शूटिंग के लिए उपयुक्त है और आकर्षण का केंद्र हैं की जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं और सब्सिडी के बारे में भी बताया जाएगा । इसका उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश आने के लिए आकर्षित हो। महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश में फिल्मों के निर्माण के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताने के साथ-साथ अगले वर्ष फरवरी में होने वाले यूपी इंवेस्टर्स मीट में फिल्म निर्माता और निर्देशकों को भी निमंत्रण दिया जाएगा।
प्रमुख सचिव सूचना और फिल्म बंधु अवनीश अवस्थी 21 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उपस्थित सभी निर्माताओं और निर्देशकों के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकारों को भी उत्तर प्रदेश के बारे में जानकारी देंगे|