नई दिल्ली; शुक्रवार 24नवंबर को सुबह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 9 से भी अधिक लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने घटना में मृत व्यक्तियों के लिए शोक प्रकट किया और घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।
शुक्रवार सुबह 4:00 बज कर 18 मिनट पर वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। चित्रकूट के SP प्रताप गोपेंद्र सिंह के अनुसार बिहार के बेतिया जिले के दीपक कुमार (30 वर्ष) और उसके पुत्र गोलू (6 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई जिसकी पहचान करना अभी बाकी है।
Image courtesy-www.google.co.in
दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों में रिंकी कुमार (24), इंदल चौहान (24), राजकुमार दास(28), अभिषेक (28), चंदशेखर (18), जय कुमार (41), मनजीत देवी (22), रामेश्वर (50) और अरविंद कुमार (24) हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कुछ अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार को सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया गया है। अमित मालवीय जोकि उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हैं ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल ही चित्रकूट और मानिकपुर के आसपास के अस्पताल में पहुंचाया गया और साथ ही राहत और बचाव कार्य भी लगातार जारी है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 1-1 लाख और अन्य घायल लोगों को 50,000 रूपये का मुआवजा सरकार देगी। उत्तर प्रदेश के उच्च पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि पटरी में दरार आने की वजह से यह दुर्घटना हुई।