सोशल मीडिया पर छाई छत्तीसगढ़ की महिला सिपाही, लकवाग्रस्त बुजुर्ग को लेकर चढ़ गई हजार सीढ़ियां

Chhattisgarh's female soldier on social media, climbed a thousand stairs with paralyzed elderly

यह तस्वीर है छत्तीसगढ़ की महिला आरक्षक पूजा देवांगन की, जो अपने गोद में एक बुजुर्ग महिला को लिए हुए दिखाई दे रही हैं.

रायपुरः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला आरक्षक की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है और हर तरफ इस तस्वीर की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, यह तस्वीर है छत्तीसगढ़ की महिला आरक्षक पूजा देवांगन की, जो अपने गोद में एक बुजुर्ग महिला को लिए हुए दिखाई दे रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला लकवाग्रस्त थी, जो कि मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंची थी. मंदिर पहुंचने पर उसके पति ने उसे सीढ़ियां चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध होकर गिर पड़ी.

इस पर डोंगरगढ़ मंदिर में तैनात महिला आरक्षक पूजा देवांगन ने लकवाग्रस्त वृद्ध महिला को अपनी गोद में उठा लिया और मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए हजार सीढ़ियां चढ़ गई. इस पर मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग पूजा देवांगन के इस जज्बे और मानवीयता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

If you like the article, please do share
News Desk