डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर क्रिकेट से लगा 1 साल का बैन; बॉल टेंपरिंग मामला

cricket-south-africa-match-australia-first-test

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner ) को बॉल टेंपरिंग विवाद (ball-tampering scandal) के चलते बड़ा झटका लगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दबाव के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने पर 1- 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दोनों खिलाड़ियों को सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया जाएगा।

australia-ball-tampering-row-the-key-questions-facing-australian-cricket

बैन के चलते यह दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ इस साल के आखिरी घरेलू सीरीज नहीं खेल सकेंगे। मामले में फंसे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरून बैनक्राफ्ट पर भी 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। खबर है कि मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पहले ही टीम की कप्तानी और डेविड वॉर्नर को उपकप्तानी से बर्खास्त कर दिया था और इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया वापस जाने का आदेश भी दिया। मामले से जुड़े कैमरून बैनक्राफ्ट को भी ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया। विवाद के चलते स्मिथ ने IPL 2018 के लिए राजस्थान रॉयल्स और डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है।

thumb_cricketscandalhit_

केपटाउन में टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्राफ्ट को पीले रंग की पट्टी से गेंद को रगड़ने का दोषी पाया गया था। उनकी यह हरकत मैदान में मौजूद कैमरामैन की नजरों से नहीं बच पाई और उन्हें पकड़ लिया गया। धीरे-धीरे इस मामले में जोर पकड़ लिया। बॉल टेंपरिंग की कोशिश कैमरे में कैद होने और मामले को लेकर स्टीव स्मिथ की स्वीकारोक्ति के बाद तो मानो क्रिकेट जगत में आंधी आ गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने माना कि उन्होंने जीत हासिल करने के लिए कुछ खास साथियों के साथ मिलकर बॉल टेंपरिंग की योजना बनाई थी।

If you like the article, please do share
News Desk