New Delhi; कम्युनिकेशन्स कंपनी बेरसोन मार्टस्टलेर द्वारा कराए गए अध्ययन के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) फेसबुक पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर राज कर रहे हैं लेकिन Facebook पर भारत के प्रधानमंत्री से काफी पीछे रह गए हैं।
Image Courtesy-google
मोदी को 43.2 मिलियन लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक फॉलोवर्स की संख्या 23.1 मिलियन है। स्पष्ट है कि मोदी के फॉलोअर्स की संख्या ट्रंप के फॉलोअर्स के अपेक्षा 2 गुना है।
बताया गया है कि एशियाई देशों में फ़ेसबुक को ट्विटर की अपेक्षा ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या अधिक है।
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। इनके फॉलोअर्स की संख्या में लगभग 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस अध्ययन में राष्ट्र प्रमुखों एवं विदेश मंत्रियों के व्यक्तिगत तथा संस्थागत फ़ेसबुक पेजों की 1 जनवरी 2017 से अब तक की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। अध्ययन में यह भी पाया गया कि डोनाल्ड ट्रंप अपने फेसबुक पेज पर औसतन 5 पोस्ट रोज करते हैं जो कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाने वाली पोस्टों के दोगुने से भी अधिक है।