नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर बीते शनिवार की तकड़े सुबह एक चौका देने वाला मामला सामने आया। बता दे करोड़ी की कार में सवार कुछ लोगों ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाईं। ये लोग करीब 2 करोड़ रुपये महंगी कार में सवार थे और राष्ट्रपति भवन के सामने स्टंट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना का एक विडियो सामने आया है। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने शख्स की पहचान कर ली है। यही नहीं पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है। उसका नाम सर्वेश सिंधू बताया जा रहा है। वह हरियाणा के बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु का भतीजा है। कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री हैं। पुलिस के मुताबिक, जिस कार से स्टंटबाजी की गई, वह निसान जीटीआर कार थी, जो स्पोर्ट्स कार है। इसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये के आसपास है।
![BJP's minister's nephew did the stunts at the Vijay Chowk, by car of the millions, revealing such happened](https://hindithreads.com/wp-content/uploads/2019/07/33-1563265401.jpg)
वही इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जांच में पता चला कि स्टंटबाजी करने वाला आरोपी हरियाणा सरकार के मंत्री का भतीजा है। जिसकी पहचान सर्वेश सिंधू के तौर हुई है। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वहीं आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।