बीजेपी के साथ दोबारा आने के बाद जेडीयू की तरफ से ये नया नारा दिया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि उनके सहयोगियों को यह कितना पसंद आता है.
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होनी है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी शोर सुनाई देने लगी है. सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने नया नारा दिया है. इस स्लोगन के केंद्र में नीतीश कुमार हैं. जेडीयू ऑफिस में एक बड़ा सा होर्डिंग लगाया गया है, जिस पर लिखा है, ‘क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’.
ज्ञात हो कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम ने इसी तर्ज पर एक नारा दिया था, जिसमें कहा गया था, ‘बिहार में बहार हो, नीतीश कुमार हो.’ इस नारे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
इस सबके बीच जेडीयू के नए स्लोगन पर बिहार सरकार में मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार वर्ष 2005 से बिहार का विकास कर रहे हैं. जातीय, धार्मिक समरसता बनाए हुए हैं. काम करने के मामले देश के अव्वल मुख्यमंत्री हैं. समाज में दलित और शोषित परिवारों के लिए काम कर रहे हैं.
श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार ने गरीबों के जीवन में उल्लास भरे. जब सबकुछ ठीक है तो क्यों कोई विचार करे. यही हमारी पार्ट का लाइन ऑफ एक्शन है.
ज्ञात हो कि बीजेपी के साथ दोबारा आने के बाद जेडीयू की तरफ से ये नया नारा दिया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि उनके सहयोगियों को यह कितना पसंद आता है.
source : Zee News