उन्नाव जनपद के माखी दुष्कर्म कांड में नया मोड़ आ गया। रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे में पीड़ित की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। जबकि इस मामले में पीड़ित उसके वकील समेत तीन लोग घायल हो गये थे। इस बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है की पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट करने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है। हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं। उनकी तलाश शुरू हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फतेहपुर के ललौली कस्बे के सातआना मोहल्ला निवासी नंदू की पत्नी रामाश्री असोथर ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं।नंदू कुल 4 भाई हैं और उनके पास कुल 27 ट्रक हैं। नंदू अपने दूसरे नंबर के भाई देवेंद्र किशोर के साथ मिलकर ट्रक चलवाते हैं, जबकि भाई सुनील और पंकज घर में रहकर खेती करते हैं. जिस ट्रक से हादसा हुआ, वो घटना के दिन रायबरेली में मौरंग उतारने के बाद फ़तेहपुर लौट रहा था.
पीड़ित युवती और अधिवक्ता की हालत चिंताजनक-प्रो.संदीप
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रो. संदीप तिवारी ने सोमवार को एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि क्रिटीकल केयर यूनिट में भर्ती पीड़ित युवती और उनके अधिवक्ता की हालत गम्भीर है। दोनों वेंटीलेटर पर हैं।
उन्होंने कहा कि युवती की जांघ की हड्डी टूटी पाई गई है, उसके चेस्ट पर भी चोट है। जबकि अधिवक्ता के सिर पर चोट आयी है। दोनों के उपचार के लिए डाक्टरों की टीम जुटी हुई है। प्रदेश सरकार के अनुसार दोनों के उपचार को निशुल्क किया जा रहा है। बताया कि पीड़ितों का खर्च हुआ धन वापस किया जाएगा।
पीड़ित युवती के परिजन से मिलने प्रदेश सरकार की ओर से राज्यमंत्री स्वाति सिंह पहुंची। स्वाति सिंह ने परिजन से हालचाल पूछा। परिजन की ओर से अभी तक की कार्यवाही से संतुष्टि जतायी जाना सामने आया है।
ट्रामा सेंटर के बाहर आने पर स्वाति सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। जो भी लोग अपराध करेंगे, उनसे प्रदेश सरकार सख्ती से निपटेगी। फिर वह कितना भी रसूखदार क्यों ना हो।
ट्रामा सेंटर के तृतीय तल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था में भर्ती पीड़ित युवती
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रामा सेंटर के तृतीय तल पर सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। उस तल पर रायबरेली में सड़क हादसे की शिकार हुई उन्नाव रेपा कांड की पीड़ित युवती को भर्ती किया गया है, जिसकी सुरक्षा के कारण ट्रामा सेंटर में अपने मरीजों का उपचार कराने पहुंचें कई तीमारदारों को भी मुख्य द्वार पर रोका गया।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ राजीव कृष्णा ने रायबरेली में सड़क हादसे की जांच को उन्नाव के पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद को दिये जाने के बाद संबंधित जिले की माखी थाना पुलिस की दो जीप और एक अतिरिक्त पुलिस वाहन में दो दर्जन पुलिसकर्मी ट्रामा सेंटर पहुंचें। उन्नाव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को ट्रामा सेंटर के नीचले तल से लेकर चौथे तल तक सीढ़ी, लिफ्ट और वार्डों के बाहर तक तैनात कर दिया गया। तृतीय तल पर ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद लखनऊ के एडीएम ट्रांसगोमती व मजिस्ट्रेट विश्वभूषण ने तृतीय तल पर जाकर मरीज की स्थिति की जानकारी की और शासन को मरीज की रिर्पोट दी। एडीएम ट्रांसगोमती सहित प्रमुख प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारी ट्रामा सेंटर में मौजूद हैं। जो पल पल की जानकारी शासन को दे रहे हैं। वहीं जूनियर डाक्टर वीया हर मिनट मरीज के उपचार में जुटे हुए हैं।