ASHES: स्टीव स्मिथ की चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, इस बल्लेबाज की ली जगह

ASHES: Steve Smith returns to Australian team for fourth test, replaces this batsman

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है. वे कन्कशन चोट के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे.

नई दिल्ली : इंग्लैंड में चल रही एशेज सीरीज (Ashes Series) में तब रोमांच बढ़ गया जब इंग्लैंड में पहला टेस्ट गंवाने के बाद वापसी की और तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कर दी. इस सीरीज में सबसे अहम और चर्चित खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) रहे जिन्होंने पहले मैच में दोनों पारियों में शतक लगाए और उसके बाद दूसरे टेस्ट में जब वे घायल हुए तो टीम पिछड़ती दिखने लगी. तीसरे टेस्ट में चोट की वजह से स्मिथ नहीं खेल सके और इंग्लैंड को इसका फायदा मिला और उसने टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. अब स्मिथ को चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया है.

कंकशन चोट के कारण बाहर हुए थे स्मिथ
सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान स्मिथ को इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर के एक तेज बाउंसर गर्दन पर लग गई और उन्हें फौरन मैदान से जाना पड़ा इसके कुछ देर बार स्मिथ वापस तो आए, लेकिन वे जल्द ही आउट हो गए और फिर दूसरी पारी में वे कंकशन इंजुरी के कारण बाहर हो गए. इसके बाद स्मिथ को तीसरे टेस्ट में भी शामिल नहीं किया गया. अब स्मिथ को चौथे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम में तो शामिल कर लिया गया है, लेकिन उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम से बाहर कर दिया गया.

क्यों बाहर हुआ ख्वाजा
बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा पिछले कुछ समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. पिछली छह पारियों में उन्होंने 20.33 के औसत से रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ की जगह मार्नस लेबुशेन को शामिल किया था. जिन्होंने स्मिथ की तरह बल्लेबाजी तो नहीं की, लेकिन टीम को निराश भी नहीं किया. उन्होंने हेडिंग्ले में दो हाफ सेंचुरी लगाई थी पर वे टीम की हार टाल न सके. ऐसे में स्मिथ की वापसी पर लेबुशेन की जगह ख्वाजा पर गाज गिरी. अब लेबुशेन तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि स्मिथ अपने चौथे स्थान पर बैटिंग करेंगे

स्मिथ के साथ मिचेल स्टार्क भी टीम में
स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रलियाई टीम में उत्साह है, जिसे सीरीज बचाने के लिए दो मैचों में से केवल एक जीत की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले एशेज सीरीज अपने नाम की थी, इसलिए सीरीज बचाने के लिए उसका केवल एक ही मैच जीतना काफी होगा. इसके अलावा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन की जगह मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है जिन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में सात विकेट लिए थे. स्टार्क ने हाल ही में आईसीसी विश्व कप में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए थे.

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लेबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैट वेड, टिम पेन, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.

Source : Zee News

If you like the article, please do share
News Desk