मदरसे की आड़ में अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, खुला गहरा राज़

Arrested illegal arms smugglers under the guise of madrasa, open deep secrets

बिजनौर। मदरसे की आड़ में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने मदरसा संचालक समेत छह लोगों को दबोच लिया और मदरसे में रखे अवैध शास्त्रों का जखीरा बरामद किया जबकि अवैध शस्त्रों के इस काले कारोबार के सरगना हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोग फरार हो गए मदरसे में हथियार मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए।  एटीएस, आईबी एलआईयू ने घण्टों आरोपियों से पूछताछ की लेकिन आरोपियों का कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Arrested illegal arms smugglers under the guise of madrasa, open deep secrets

जनपद बिजनौर के कस्बा शेरकोट में मदरसा दारुल कुरान हमीदिया संचालित है जिसमें बिहार के 14 बच्चे रहकर तालीम हासिल करते हैं। सूचना पर पुलिस ने मदरसे पर छापा मारा एसपी संजीव त्यागी के अनुसार थाना शेरकोट के मोहल्ला मनिहारान निवासी मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद,स्योहारा के मोहल्ला शेखान निवासी फईम अहमद,अज़ीजुर्रहमान, धामपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी ज़फर इस्लाम, अफजलगढ़ के  मनोहरवाली भूतपुरी निवासी सिकन्दर अली, बिहार के अररिया जिले के थाना जुकी हाट के गांव काकन निवासी मोहम्मद साबिर को धर दबोचा एयर उनके पास से 315 बोर के तीन तमंचे, 252 कारतूस, 32 बोर का रिवाल्वर, 16 कारतूस,32 बोर का पिस्टल दो मैगज़ीन व 16 कारतूस व छह मोबाइल बरामद किये ये सब हथियार दवा के डिब्बों में रखे गए थे मदरसा संचालक मदरसे में हिकमत का भी काम करता है पकड़े गए लोगों से बरामद कार संचालक मोहम्मद साजिद की है.

जिसपर स्लोगन हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा लिखा है। शेरकोट के ही मोहल्ला नोधना निवासी हिस्ट्रीशीटर आरिफ व उसका भाई आसिफ फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है मदरसे में हथियार बरामद होने की सूचना से हड़कम्प मच गया और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए और आरोपियों से घण्टों एटीएस आईबी व एलआइयू ने पूछताछ की लेकिन अभी तक आरोपियों का आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही है।

If you like the article, please do share
News Desk