उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) देगा स्नातकों को नियुक्ति

UPPCL-vacancy

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने स्टेनोग्राफर और ऑफिस असिस्टेंट के 2523 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं| इन आवेदनों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही आरक्षण के लाभ दिए जाएंगे| अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा | सभी योग्य उम्मीदवार  29 दिसंबर 2017 तक आनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

रिक्तियों का विवरण

1# आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) ग्रेड-3

पद संख्या-  227 (अनारक्षित 115)

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि|

  • हिंदी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य होगी|
  • कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य होगी|

वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपए (ग्रेड पे 2600 रूपये)

आयु सीमा : 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच

2# कार्यालय सहायक (ऑफिस असिस्टेंट) ग्रेड-3

पद संख्या-  2296 (अनारक्षित 1150)

योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता|

  •  कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो|

वेतनमान: 5200 से 20,200 रूपए (ग्रेड पे 2600 रूपए)

आयुसीमा : 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा| आशुलिपिक पद के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टहैंड परीक्षा भी देनी पड़ेगी| लिखित परीक्षा दो भागों में संपन्न होगी, जिसका माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा|

लिखित परीक्षा का प्रारूप

लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे|

प्रश्न पत्र का पहला भाग

प्रश्न पत्र के पहले भाग में NIELIT के CCC के स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे| परीक्षा अधिकतम 50 अंकों की होगी और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक मुल्यांकन के अनुसार 1/4 अंक की कटौती की जाएगी| इस परीक्षा में 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा| परीक्षा में 20 अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा| मेरिट सूची में इस भाग में प्राप्त अंक सम्मिलित नहीं किए जाएंगे|

प्रश्नपत्र का द्वितीय भाग

द्वितीय भाग में प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा| इस परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और गलत उत्तर देने पर 1/ 4 अंक की कटौती की जाएगी| ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए यह परीक्षा 180 अंकों की होगी जिसमें 25 अंक  के प्रश्न सामान्य अध्ययन से, 45 अंक तार्किक ज्ञान से, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से 55-55 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे| स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा 200 की होगी | इसमें सामान्य अध्ययन से 25 अंक, तार्किक ज्ञान से 45 अंक, सामान्य  हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से 65-65 अंकों के लिए प्रश्न होंगे| द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर अभ्यर्थियों को हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा और हिंदी शार्टहैंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा|

केवल स्टेनोग्राफर पद के लिए-

  • शॉर्टहैंड परीक्षा के लिए डिक्टेशन बोला जाएगा| जिसके लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा| डिक्टेशन को कंप्यूटर पर 30 मिनट में टाइप करके दिखाना होगा|
  • हिंदी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य होगी|

 टाइपिंग परीक्षा

  • हिंदी टाइपिंग के परीक्षा Kruti Dev  0101 या 016 फोंट में ली जाएगी| यह परीक्षा 20 अंक की होगी|
  • टाइपिंग के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति होना अनिवार्य है|

मेरिट सूची द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी| परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी |

आवेदन शुल्क 

  • अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रूपए और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 700 रूपए है|
  • दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा, उन्हें केवल 10 रूपए प्रोसेसिंग शुल्क ही अदा करना पड़ेगा|
  • सभी प्रकार के भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे|

आवेदन प्रक्रिया 

  • इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट www.uppcl.org पर लॉग इन करें |
  • होमपेज पर दाई तरफ सर्विसेज शीर्षक के तहत वैकेंसी अथवा रिजल्ट टैब पर क्लिक करें|
  • अगले पेज पर वैकेंसी/रिजल्ट शीर्षक के तहत Apply Online Against ADVT.1/VSA/2017 (Revised) For The Post Of “OFFICE ASSISTANT-III & STENOGRAPHER-III” “LINK IS ON VIEW”के व्यु लिंक पर क्लिक करें|
  • अगले पेज पर नए जारी विज्ञापन को पढ़ने के लिए Important Dates लिंक पर जाएं और फिर अपनी योग्यता जान लें |
  • ऑनलाइन फॉर्म से जुड़े निर्देशों को जानने के लिए हाउ टू अप्लाई/ फी डिपाजिट प्रोसेसर लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद न्यू यूजर कंप्यूटर स्क्रीन पर दायीं ओर मौजूद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें|
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 6 चरणों में पूरा करना होगा| पहले चरण में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा| रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल,मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें|
  • दूसरे चरण में यूजर नेम और पासवर्ड अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए प्राप्त होगा|
  • तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरना होगा| चौथे चरण में अपनी पासपोर्ट आकार के नवीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन फाइल अपलोड करनी होगी|
  • फोटोग्राफ फाइल का साइज 80 केवी और सिग्नेचर फाइल का साइज 50 केबी होना चाहिए दोनों ही फाइलें JPG या JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए|
  • फोटो और सिग्नेचर के साथ ही मांगें गए  दस्तावेजों के स्कैन फाइल भी अपलोड करें|
  • पांचवे चरण में मौजूद लिंक पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अंतिम चरण में भरे गए आवेदन फॉर्म और शुल्क के पेमेंट की रसीद का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले|

Read More-

जानिए SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन का स्वरुप ;एक संक्षिप्त परिचय

जानिए क्यों है प्राइवेट नौकरिया – सरकारी से बेहतर आप्शन

महत्वपूर्ण तारीखें –

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2017
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2017

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 

  •  फोन- 05222 28752
  • ईमेल- esc.helpdesk1416@gmail.com
If you like the article, please do share
News Desk