बारिश के बाद अब पटनावासियों के सामने नई समस्या, पानी निकलते ही चारों ओर फैला कचरा

After the rain, now Patnais face new problem, garbage spread around as soon as water comes out

पटना के कई इलाकों से पानी निकाला गया है लेकिन अब पानी निकालने के बाद हर तरफ कू़ड़ा ही कूड़ा फैला नजर आ रहा है. इसे साफ करना पटना नगर निगम और प्रशासन के लिए बड़ी समस्या है.

पटना: चार दिनों की लगातार बारिश के बाद अब आखिरकार बिहार में लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन अब लोगों को एक और बड़ी समस्या से दो-चार होने की नौबत आ गई है.

जी हां, पटना के कई इलाकों से पानी निकाला गया है लेकिन अब पानी निकालने के बाद हर तरफ कू़ड़ा ही कूड़ा फैला नजर आ रहा है. इसे साफ करना पटना नगर निगम और प्रशासन के लिए बड़ी समस्या है.

नगर निगमकर्मी अब पानी के बाद कुड़ा साफ करने में लगे हुए हैं. जेसीबी मशीन से सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. सिर्फ एसके पुरी नहीं बल्कि पटना के वीआईपी इलाकों से पानी निकलना शुरू हो गया है.

हालांकि, पटना में राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड, मलाही पकड़ी, एसके पुरी में अधिक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. दानापुर और गोला रोड में लोग पानी की वजह से घरों में कैद हो गए हैं. यहां से पानी निकलने के बाद और भी अधिक गंदगी फैली होने की संभावना जताई जा रही है.

पटना नगर निगम इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार होने का दावा जरूर कर रहा है लेकिन आगे आने वाले दिनों में स्थिति क्या होगी ये समय आने पर ही पता चलेगा.

If you like the article, please do share
News Desk