नोटबंदी ने पूरा किया 1 साल – मनाया जायेगा ‘एंटी ब्लैक मनी डे ‘

नई दिल्ली ; बुधवार 8 नवंबर को देश में नोटबंदी का 1 साल पूरा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने 1 साल पूरा होने पर इसे ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेनामी संपत्ति पर अपना शिकंजा कसेंगे। जिसको सरोकार करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की एक मीटिंग भी बुलाई गई है। 10 नवंबर को होने वाली इस मीटिंग में नई रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में प्रयास करने की योजनाएं बनेंगी।

UP: आसानी से प्राप्त करे अपना जाति प्रमाण ऑनलाइन : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम

PM मोदी ने रक्षा के क्षेत्र मे फ्रांस के साथ दिखाई सहयोगिता

PM मोदी ने पहले भी जनता को इस बात के लिए आगाह कर दिया था कि उनका अगला कदम बेनामी संपत्तियों के खिलाफ हो सकता है। जिसके लिए उन्हें नए कानून भी बनाने होंगे। मोदी सरकार 2019 के चुनाव लड़ने की रणनीति बना चुकी है।

पिछले साल नोटबंदी के बाद आए बदलाव को देखते हुए सरकार एक नया अभियान शुरू करने की कोशिश के साथ एक सकारात्मक संदेश जनता तक पहुंचाने की उम्मीद में है जिससे लोगों में भावना जागृत होगी की अब भी काला धन रखने वालों के खिलाफ कठोर अभियान जारी है।

भले ही नोटबंदी को 1 साल हो रहा है किंतु सरकार और विपक्ष दोनों ही इसके परिणाम जांचने में लगी हुई है जहां एक तरफ सरकार के लिए यह सफ़ल व बेहतर रहा है वहीं पर विपक्ष इससे नकारने में लगा है और 8 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाने की तैयारी कर रहा है।

If you like the article, please do share
News Desk