नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत और फ्रांस के बीच साझेदारी बनाए रखने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग मुख्य स्तम्भ है और मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत रक्षा क्षेत्र के निर्माण और विकास के क्षेत्र में यह साझेदारी अच्छे परिणाम देगी।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आई फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली से मुलाकात की और मिलकर दोनो देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की। पार्ली ने पीएम मोदी को इस द्विपक्षीय साझेदारी से होने वाले विकास के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी।
Read More : रोमांचक होगा इस बार गुजरात का चुनाव
UP CM योगी जी लखनऊ में करेंगे ई-ऑफिस का शुभ आरम्भ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वह फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुअल माइक्रोन को भारत में जल्द ही देखना चाहते हैं और जल्द से जल्द इस द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाना चाहते है। फ्रांस के राष्ट्रपति आगामी दिसम्बर को भारत की यात्रा पर आएंगे।