नई दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस के किराए का स्ट्रक्चर भी सामने आ गया है.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए आज बड़ा तोहफा देने जा रही है. देश में सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के नई दिल्ली से कटरा माता वैष्णों देवी रूट की शुरुआत हो रही है. अब से थोड़ी देर बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से माता वैष्णों देवी के दरबार जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन माता के पावन नवरात्र में अष्टमी यानी 5 अक्टूबर से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को एक ट्वीट के जरिये बताया कि नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस (New Delhi to Katra Vande Bharat Express) 5 अक्टूबर से चलाई जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर में 2 बजे कटरा पहुंचेगी. कटरा से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 5 अक्टूबर से यात्री इसमें सफर का आनंद ले सकते हैं, बुकिंग प्रक्रिया शुरू है.
कटरा से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कुछ इस प्रकार होगा:
एसी चेयर कार का टिकट 1570 रुपये (बेस किराया 1116 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये + कुल जीएसटी 61 रुपये + कैटरिंग चार्ज 364 रुपये) होगा. इसी तरह, एग्जक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2965 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये + कुल जीएसटी 124 रुपये + कैटरिंग चार्ज 369 रुपये) वसूला जाएगा.