गोवा में GST काउंसिल की बैठक आज, इन सेक्टर के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान

GST Council meeting in Goa today, may be big announcement for these sectors

GST Council Meeting : गोवा में शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अहम बैठक कुछ घंटे में शुरू होने जा रही है. इस बैठक में जीएसटी (GST) से जुड़े कई बड़े फैसले संभव हैं.

नई दिल्ली : गोवा में शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अहम बैठक कुछ घंटे में शुरू होने जा रही है. इस बैठक में जीएसटी (GST) से जुड़े कई बड़े फैसले संभव हैं. बैठक से पहले 10 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. जीएसटी कम होने की उम्मीद लगाए बैठे ऑटो सेक्टर को गुरुवार को उस समय झटका लगा जब बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह संकेत दिया कि ऑटो सेक्टर में जीएसटी स्लैब कम होने की उम्मीद कम ही है.

फिटमेंट कमेटी GST घटाने के पक्ष में नहीं
हालांकि ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गज पिछले काफी समय से जीएसटी कम करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें सरकार से उम्मीद है कि वाहन बिक्री पर जीएसटी की दर कम की जाएगी. बताया जा रहा है कि फिटमेंट कमेटी ऑटो पर GST घटाने के पक्ष में नहीं है. कमेटी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती से राजस्व को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि ऑटो इंडस्ट्री पर आर्थिक सुस्ती की मार पड़ी है. ऐसे में इंडस्ट्री GST काउंसिल की मीटिंग से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है.

45,000 करोड़ के नुकसान का अनुमान
ऑटो सेक्टर को लेकर बताया जा रहा है कि जीएसटी घटाने से सरकार को करीब 45,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. ऐसे में इस पर फैसला लेना आसान नहीं है. सुशील मोदी ने यह भी संकेत दिया कि राज्य बिस्किट उद्योग और दूसरे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर भी जीएसटी कम करने के लिए तैयार नहीं हैं. आज होने वाली बैठक में 5-स्टार होटल और डायमंड इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है.

If you like the article, please do share
News Desk